Muzaffarpur Sex Racket: एक्शन में पुलिस, होटल सेंट्रल पार्क सील; सुभद्रा होटल पर भी होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल सेंट्रल पार्क और सुभद्रा होटल को सील कर दिया। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिनमें रैकेट का सरगना दिलीप कुशवाहा और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। पुलिस ने बंधक बनाई गई चार लड़कियों को भी छुड़ाया है। छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सेक्स रैकेट मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मजिस्ट्रेट की तैनाती में अघोरिया बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क को सील कर दिया गया है।
इसके बाद सुभद्रा होटल को सील करने के लिए पुलिस टीम निकल गई है। मामले में गिरफ्तार महिला समेत पांच आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया था।
जेल जाने वालों में रैकेट का सरगना हम पार्टी से जुड़ा नेता जूरन छपरा निवासी दिलीप कुशवाहा और उसकी पत्नी किरण कुमारी, अघोरिया बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क के मैनेजर सीतामढ़ी मणिक चौक के अंकित कुमार उर्फ छोटू, सुभद्रा होटल के मैनेजर मोतीपुर के पवन कुमार भंगेरिया और ऑटो चालक सिकंदरपुर के लक्ष्मण पासवान शामिल हैं।
विदित हो कि नगर थाने की पुलिस ने सूचना पर छोटी कल्याणी के पास एक मकान में बंधक बनी चार लड़कियां को मुक्त करवाते हुए इन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मौके से किरण पकड़ी गई थी।
उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके पति दिलीप कुमार कुशवाहा और सिकंदरपुर मुक्तिधाम इलाके के ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क होटल में छापेमारी कर इसमें शामिल मैनेजर अंकित कुमार और नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार स्थित होटल सुभद्रा में भी छापेमारी कर मैनेजर पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया था।
इनके ठिकाने से हम पार्टी का बोर्ड लगा एक कार, एक ऑटो, होटल का डीवीआर, ट्रेन का टिकट और पांच मोबाइल जब्त किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।