Muzaffarpur News: 2484 स्कूलों के एचएम ने पोर्टल पर तस्वीरें नहीं कीं अपलोड, टैबलेट तक ओपन नहीं
मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड न करने पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई है। जिले के 3369 में से केवल 885 स्कूलों ने ही तस्वीरें भेजीं। निर्देशों के बावजूद कई स्कूलों ने तस्वीरें अपलोड नहीं कीं और टैबलेट की समस्या भी सामने आई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों की लापरवाही बताई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर आदेश के बावजूद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। प्रधानाध्यापक स्तर से बड़ी लापरवाही बरती गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने काफी नाराजगी जताई गई है।
जिले के 3369 सरकारी स्कूलों में से मात्र 885 विद्यालयों ने ही विभागीय पोर्टल पर तस्वीरें अपलोड की। फोटो अपलोड करने वाले इन स्कूलों ने 3350 तस्वीरें भेजी गईं। जबकि, 2484 स्कूलों ने अब तक कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं कराई है।
वहीं, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय 15 अगस्त को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की अक्षांश एवं देशांतर के साथ तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
पत्र में यह भी कहा गया था कि जिन स्कूलों में टैबलेट उपलब्ध हैं, वे टैबलेट से और जहां टैबलेट नहीं है, वहां मोबाइल से तस्वीर अपलोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी थी। इसके बावजूद उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना किया गया है।
अधिकतर टैबलेट ओपन नहीं
जिले के मुरौल्, मुशहरी व बंदरा प्रखंड को टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। एसएसए डीपीओ ने 14 अगस्त को सीम खरीदकर चालू करने का आदेश दिया था, लेकिन अधिकतर टैबलेट ओपेन नहीं हुआ। पूरे बिहार के 75852 सरकारी विद्यालयों में से केवल 19390 विद्यालयों ने ही तस्वीरें अपलोड की हैं। इन विद्यालयों से कुल 72991 तस्वीरें पोर्टल पर उपलब्ध कराई गईं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि विभाग के निर्देश के अनुरूप सभी विद्यालयों को तस्वीरें भेजनी थीं, लेकिन कुछ स्कूलों ने ही आदेश का पालन किया है। विभागीय आदेश का इंतजार है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा प्रधानाध्यापक स्तर से लापरवाही बरती गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।