Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : शहरी क्षेत्र में गिरकर साठ फीट पहुंचा भू-जल सतर, गंभीर पेयजल संकट की ओर जिला

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:50 AM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में बारिश की कमी के चलते भूजल स्तर 60 फीट तक गिरने से जल संकट गहरा गया है। चापाकल और मोटर से पानी आना बंद हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बूढ़ी गंडक नदी के किनारे वाले इलाकों में स्थिति गंभीर है। नगर निगम टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है और लोगों से जल संरक्षण में सहयोग करने की अपील कर रहा है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: बारिश नहीं होने से शहर के अधिकांश इलाकों में भूजल का स्तर तेजी से गिर रहा है। कई इलाकों के स्तर स्तर गिरकर 50 से 60 फीट तक पहुंच गया है। इसके कारण शहरवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात इस कदर खराब है कि अधिकांश चापाकल एवं लोगों के घरों में लगे मोटर से अब पानी नहीं आ रहा है। शहर में लगे अधिकांश सबमर्सिबल अपनी क्षमता के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। कम क्षमता में पानी डिस्चार्ज करने के कारण दूर-दराज के इलाके तक उसका पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

    मारवाड़ी आई स्कूल, अखाड़ाघाट पंप, चंदवारा पंप, ब्रह्मपुरा पंप समेत आधा दर्जन निगम द्वारा संचालित पंप जमीन से पानी खींचने में हाफ रहे हैं। बूढ़ी गंडक नदी से सटे इलाकों के भूजल स्तर में सर्वाधिक गिरावट हुई है। इसके अलावा शहर के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित कच्ची पक्की, इंद्रा कालोनी, मझौली धर्मदास, अतरदह, सत्संग गली, बजरंग नगर, रामदयालू आदि इलाके में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति है।

    नगर निगम जल कार्य शाखा के प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम के सभी पंप कार्य कर रहे है लेकिन भूजल स्तर में गिरावट के कारण आधा दर्जन पंप पूरी क्षमता के अनुसार पानी नहीं दे रहे है। इसका प्रभाव सबमर्सिबल पर पर भी पड़ रहा है। इससे शहर के कुछ इलाकों, खासकर नदी के किनारे बसे मोहल्लों में पानी की किल्लत ज्यादा है।

    उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है ताकि किसी को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़े। बारिश होने पर हालात में सुधार होगा। वहीं वार्ड 31 की पार्षद रूपम कुमारी ने बताया कि कच्ची पक्की, इंद्रा कालोनी, बजरंग नगर एवं रामदयालु रोड में भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है इससे सभी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

    नगर निगम द्वारा इस सात अप्रैल का भू-जल स्तर की नापी की गई थी। नापी में मिठनपुरा में जल स्तर 50, चंदवारा एवं पक्की सराया में 53, सादपुरा में 55, खबरा में 50 फीट नीचे था। नापी के दो माह के अंदर बारिश नहीं हुआ है जिससे इन इलाकों में जल स्तर 60 फीट तक नीचे चला गया है।

    समस्या से निपटने के लिए निगम अपने स्तर से हर संभव कदम उठा रहा है। लेकिन भूजल को रिचार्ज करने के लिए लोगों को भी आगे आना होगा। शहरवासी कम से कम अपने-अपने घर में सोख्ता का निर्माण कराएं। जल कार्य शाखा को जहां भी जरूरत है पानी टैंकर भेजने को कहा है।

    विक्रम विरकर, नगर आयुक्त