Muzaffarpur News: पानापुर में किराना व्यवसायी की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का आरोप लगा स्वजनों ने लगाया जाम
मुजफ्फरपुर के फसियरबा चौक पर एक किराना व्यवसायी की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक उमेश साह किराए के मकान में दुकान चलाता था। परिजनों ने एक बर्तन व्यवसायी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, पानापुर (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News : पानापुर करियात थाना क्षेत्र के फसियरबा चौक पर शुक्रवार की रात किराना व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पड़ोस के बर्तन सह ज्वेलरी दुकानदार पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक के स्वजन और ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह देवरिया रोड को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची डीएसपी पश्चिमी-वन सुचित्रा कुमारी ने लोगों को समझाकर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया।
मृतक किराना व्यवसायी उमेश साह (40 वर्ष) मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के कटौझा डीह जीवर के निवासी थे। वह पिछले सात-आठ वर्षों से फसियरबा चौक पर सस्ता किराना भंडार चला रहे थे। वह दुकान से पांच सौ मीटर दूर किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
फसियरबा चौक पर मौत के बाद विलाप करते स्वजन। जागरण
मृतक के स्वजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात बर्तन व ज्वेलरी दुकानदार का फोन आया था, जिसमें दुकान पर चोरी होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद उमेश को दुकान पर बुलाया गया था। हत्या के बाद शव को प्रिंस ज्वेलर्स के पास छोड़कर सभी आरोपित भाग गए।
पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं। ग्रामीण उनकी मौत बिजली के करंट से होने की भी चर्चा कर रहे थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन ने फसियरबा चौक के पास स्थित बर्तन सह आभूषण व्यवसायी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद फसियरवा चौक पर जमा स्थानीय लोगों की भीड़। जागरण
मृतक के स्वजन के आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मृतक व्यवसायी के मोबाइल का काल रिकार्ड निकाल छानबीन होगी। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सुचित्रा कुमारी, डीएसपी पश्चिमी-वन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।