रिमोट एप्लीकेशन इंस्टॉल कराने के बाद हैक कर लिया मोबाइल, बैंक अकाउंट से उड़ाए 350000 रुपये
मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति को गूगल से कुरियर कंपनी का नंबर निकालना महंगा पड़ा। कुरियर में देरी होने पर गूगल से नंबर निकालने पर साइबर फ्रॉड हुआ। फ्रॉड करने वालो ने पहले 5 रुपये लिए फिर एपीके फाइल भेजकर इंस्टॉल करवाई और खाते से 3.5 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर फ्रॉड ने पाकिस्तान कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर उड़ाए 18 हजार रुपये
साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने पाकिस्तान कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर नीम चौक इलाके के ट्यूशन टीचर नूर फातिमा के बैंक खाते से 18 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना को लेकर साइबर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बताया गया कि गुरुवार को पाकिस्तान के 92 कोड वाले नंबर से उनको कॉल आया। कॉल करने वाले खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है। तुरंत नया लेने के लिए आवेदन नहीं किया तो खाता होल्ड हो जाएगा।
उसके झांसे में आकर महिला ने पूरी जानकारी दे दी। इसके कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर खाते से 18 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी। इसके बाद साइबर थाने में शिकायत की।
बता दें कि इसके पूर्व भी साइबर फ्रॉड द्वारा पाकिस्तान व अन्य देशों के कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर लगातार जागरूकता संदेश जारी किया जा रहा है। फिर भी लोग साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर ठगी के शिकार बन जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।