Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमोट एप्लीकेशन इंस्टॉल कराने के बाद हैक कर लिया मोबाइल, बैंक अकाउंट से उड़ाए 350000 रुपये

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:04 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति को गूगल से कुरियर कंपनी का नंबर निकालना महंगा पड़ा। कुरियर में देरी होने पर गूगल से नंबर निकालने पर साइबर फ्रॉड हुआ। फ्रॉड करने वालो ने पहले 5 रुपये लिए फिर एपीके फाइल भेजकर इंस्टॉल करवाई और खाते से 3.5 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रिमोट एप्लीकेशन इंस्टॉल कराने के बाद मोबाइल हैक कर खाते से 3.50 लाख रुपये उड़ाए

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कुरियर से दवा पहुंचने में लेट होने पर गूगल की मदद से कुरियर कंपनी का नंबर निकॉलना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उक्त नंबर कुरियर का न होकर साइबर फ्रॉड का निकला। फ्रॉड ने उन्हें पहले इमरजेंसी फी के नाम पर पांच रुपये मंगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वॉट्सऐप पर कस्टमर स्पोर्ट के नाम से एक एपीके फाइल भेजी गई। एपीके फाइल इंस्टॉल करने के बाद फ्रॉड बदमाशों ने सात बार में तीन लाख 50 हजार 200 रुपये उड़ा लिए।

    मामले में काजीमोहम्मदपुर थाना के सादपुरा निवासी मोहम्मद नौशाद आलम ने साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है।

    पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में पीड़ित ने कहा कि उनका एक कुरियर से दवा आने वाला था। दवा आने में लेट होने पर उन्होंने उक्त कुरियर कंपनी का नंबर गूगल की मदद से निकॉला।

    उस नंबर पर कॉल करने पर इमरजेंसी फी के रूप में पहले पांच रुपये खाता में ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद कस्टमर स्पोर्ट नाम से एक एपीके फाइल वॉट्सएप पर भेज कर इंस्टॉल कराया गया। इसके बाद उनका मोबाइल हैक कर सात बार में उक्त रुपये खाता से उड़ा लिए।

    साइबर फ्रॉड ने पाकिस्तान कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर उड़ाए 18 हजार रुपये

    साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने पाकिस्तान कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर नीम चौक इलाके के ट्यूशन टीचर नूर फातिमा के बैंक खाते से 18 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना को लेकर साइबर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

    बताया गया कि गुरुवार को पाकिस्तान के 92 कोड वाले नंबर से उनको कॉल आया। कॉल करने वाले खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है। तुरंत नया लेने के लिए आवेदन नहीं किया तो खाता होल्ड हो जाएगा।

    उसके झांसे में आकर महिला ने पूरी जानकारी दे दी। इसके कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर खाते से 18 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी। इसके बाद साइबर थाने में शिकायत की।

    बता दें कि इसके पूर्व भी साइबर फ्रॉड द्वारा पाकिस्तान व अन्य देशों के कंट्री कोड वाले नंबर से कॉल कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर लगातार जागरूकता संदेश जारी किया जा रहा है। फिर भी लोग साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर ठगी के शिकार बन जा रहे है।

    comedy show banner
    comedy show banner