इंटरनेट के प्यार ने जम्मू से पहुंचा दिया बिहार, मुजफ्फरपुर जंक्शन से लड़की को किया बरामद
जम्मू की अनन्या शर्मा इंटरनेट पर हुए प्यार के कारण घर से भागकर मुजफ्फरपुर पहुंच गई। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जम्मू पुलिस ने मुजफ्फरपुर जीआ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। इंटरनेट पर हुआ प्यार, जम्मू से चली थी यूपी के लिए, पहुंच गई बिहार, मुजफ्फरपुर जंक्शन से बरामद कर लड़की को जम्मू पुलिस के साथ आए स्वजन के हवाले किया गया। उसके बाद जम्मू पुलिस यहां से लेकर चली गई।
लड़की अनन्या शर्मा की मां पूजा शर्मा ने जम्मू कश्मीर के गांधी नगर थाने में 20 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। उसके बाद जम्मू के गांधी नगर थाने के एसआई दानिश कुमार ने उसकी तलाश तेज कर दी।
जम्मू पुलिस के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे लड़की गोल मार्केट गांधी नगर से स्कूल यूनिफॉर्म में गुम हो गई। सफेद सलवार कमीज पहनती थी। इंटरनेट पर जिससे दोस्ती के बाद प्यार हुआ उसके यूपी के लखनऊ में बुलाया। वह ट्रेन पकड़ लखनऊ आ गई।
उसके बाद उसको जम्मू जाने के लिए निकली, लेकिन उसने मुजफ्फरपुर की तरफ वाली ट्रेन पकड़ ली। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतर कर इधर-उधर भटक रही थी। जम्मू पुलिस के अनुसार, उसने घर से चलने के बाद अपनी मोबाइल की सिम बदल ली थी। इसके साथ कपड़े भी टी-शर्ट और जिंस पहन ली।
दूसरी सिम पर बातचीत के दौरान उसका लोकेश बिहार मुजफ्फरपुर जंक्शन आया। उसके बाद जम्मू पुलिस ने मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से संपर्क किया। सीसीटीवी खंगालने पर उक्त लड़की को जंक्शन पर घूमते देखा गया, लेकिन कपड़े बदले होने के कारण पता नहीं चल रहा था कि वही लड़की अनन्या शर्मा है।
हालांकि, उसके दोनों हाथों के एक हाथ में काला और दूसरे हाथ में लाल धागा बांधे होने की जानकारी स्वजन द्वारा पुलिस को दी गई। उसके बाद वह पकड़ में आ गई। इस बीच लड़की को बरामद कर जम्मू पुलिस को सौंप दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।