Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतपुर थाने में पुलिस हिरासत में किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश, शौचालय जाने के बहाने निगला जहर

    मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाने में पुलिस हिरासत में एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। किशोरी पर अपहरण का आरोप था और न्यायालय में बयान के बाद उसे महिला बैरक में रखा गया था जहां उसने शौचालय जाने के बहाने जहर खा लिया। पुलिस हिरासत में जहरीला पदार्थ मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:18 AM (IST)
    Hero Image
    जैतपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, मुजफ्फरपुर। जैतपुर थाने की पुलिस की अभिरक्षा में मंगलवार की शाम एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद थाने के पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद इलाज के लिए सीएचसी सरैया ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि कथित प्रेमी को जेल भेजे जाने और न्यायालय में बयान दर्ज कराने के उपरांत किशोरी को थाने के महिला बैरक में रखा गया था। इसी दौरान शौचालय जाने के बहाने उसने जहर खा ली। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर युवक के साथ किशोरी को बरामद किया था।

    किशोरी मैट्रिक की छात्र है

    न्यायालय में बयान कराने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि सरैया थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी मैट्रिक की छात्रा है। उसके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। जैतपुर थाना क्षेत्र में वह एक रिश्तेदार के घर गई थी। इसी क्रम में वह लापता हो गई थी।

    मामले में उसके स्वजन ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। घटना के संबंध में जानकारी के लिए जैतपुर थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के सरकारी मोबाइल पर काल किया गया, लेकिन काल नहीं रिसीव किया गया।

    पुलिस अभिरक्षा में घटना से उठ रहे सवाल

    • किशोरी के पास जहरीला पदार्थ कहां से आया
    • पुलिस अभिरक्षा में थी तो कैसे उसे रखा गया
    • बयान दर्ज कराने के बाद थाने पर क्यों रखा गया।