Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Bijli: मुजफ्फरपुर में 8 लाख उपभोक्ताओं की 125 यूनिट फ्री हो गई बिजली, किस तारीख से मिलेंगे बिल?

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं का डेटा एकत्र कर लिया है। जिले के 7 लाख 90 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बैलेंस का बिल मिलेगा साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश भी। 125 यूनिट से कम खपत वाले और सोलर सिस्टम वाले उपभोक्ता भी इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। इसके लिए विभाग ने नए प्रिंटर भी खरीदे हैं।

    Hero Image
    आठ लाख उपभोक्ताओं की 125 यूनिट फ्री हो गई बिजली, आज से मिलेंगे बिल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिजली विभाग ने पिछले एक महीने से उपभोक्ताओं का डाटा कलेक्ट कर 125 यूनिट फ्री बिजली देने का कार्य पूरा कर लिया। पहली अगस्त को देर रात से वैसे उपभोक्ताओं का सारा डाटा आना शुरू हो गया, जिनका 125 यूनिट या उससे कम बिजली का बिल आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनलोगों के हाथों में शुक्रवार से जीरो बैलेंस का बिजली बिल मिलना शुरू हो जाएगा। जिले में सात लाख 90 हजार 111 घरेलू उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। उनके हाथों में बिल के साथ मुख्यमंत्री के संदेश के दो पंपलेट दिए जाएंगे।

    एक बिजली अधिकारी ने बताया कि जिले में नौ लाख, आठ हजार 258 घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमें सात लाख 90 हजार 111 घरेलू उपभोक्ता को जुलाई का फ्री बिजली बिल मिलेगा, जिनका 125 यूनिट से अधिक उठा है, उनको उतना हटाकर उनके खातों में क्रेडिट हो जाएगा।

    बता दें कि 125 से कम यूनिट वाले जिले में पांच लाख 59 हजार 509 उपभोक्ता चिह्नित किए गए थे। वहीं जिनके घरों में सोलर सिस्टम लगा है उन्हें भी 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। 

    बिजली बिल निकालने के लिए 70 कलर प्रिंटर की खरीदारी:

    जिले के चारों डिवीजन के सभी 70 सेक्शन में पदस्थापित जेई को विभाग के अधिकारी द्वारा खरीदारी कर 70 कलर प्रिंटर दिए गए हैं। इस अत्याधुनिक प्रिंटर में स्कैनर की भी सुविधा है।

    एक प्रिंटर का कीमत 50 हजार रुपये है। इस हिसाब से विभाग का 35 लाख रुपये खर्च हुआ है। इसकी तैयारी में विभाग के सभी अधिकारी जुटे हैं।