Bihar Free Bijli: 1.87 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेंगे सीएम के संदेश वाले बिल, ये है नीतीश सरकार का प्लान
मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जिससे 80% घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा। जुलाई में 125 यूनिट खपत करने वालों को अगस्त में जीरो बैलेंस बिल मिलेगा जिस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर होगी। इसके वितरण के लिए दो लाख मानव बल और जीविका दीदियों को लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।

गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। आपके घर में महीने की बिजली खपत अगर 125 यूनिट है तो अब एक पैसा भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर सहित सूबे के सभी जिलों में 80 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।
जुलाई के 125 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को एक से 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री के कलरफुल फोटोयुक्त जीरो बैलेंस का बिजली बिल मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश वाले दो पंपलेट भी दिए जाएंगे। इसकी कवायद तेज कर दी गई है।
सीएम के आदेश पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दी है। इसमें सभी कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता के साथ कनीय विद्युत अभियंता भी शामिल हुए।
सीएम के फोटोयुक्त जीरो बैलेंस के बिजली बिल वितरण के लिए दो लाख मानव बल व एक लाख जीविका दीदियों को लगाया जाएगा। सीएमडी ने राज्य के सभी डीएम को इसमें सहयोग कर मुख्यमंत्री की लाभकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने को कहा है।
28 जुलाई को जिले के डीएम प्रेस सम्मेलन कर सीएम की इस योजना की जानकारी देंगे। इसको लेकर राज्य में जब सर्वे कराया गया तो एक करोड़ 87 लाख उपभोक्ता चिह्नित किए गए जिनकी 125 यूनिट की महीने में खपत है। जिले में छह लाख 80 हजार ऐसे बिजली उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं, जिनका बिजली बिल 125 यूनिट ही आता है।
जेई को मिलेगा बिजली बिल बांटने का जिम्मा
सीएमडी के आदेश के बाद मुजफ्फरपुर सहित राज्य के 20 सर्कल के विद्युत अधीक्षक अभियंता इस कार्य में लग गए हैं। मुजफ्फरपुर सर्कल के विद्युत अधीक्षक अभियंता पंकज राजेश ने बुधवार को रामदयालु स्थित बिजली कार्यालय में अधीनस्त तीन जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य में लग जाने को कहा।
कनीय विद्युत अभियंता को कलरफुल फोटोयुक्त मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले 125 यूनिट फ्री बिजली बिल बांटने का जिम्मा दिया गया है। यह कार्य 28 से पहले कर लिया जाएगा।
बता दें कि मुजफ्फरपुरमें बिजली विभाग के 70 सेक्शन हैं। इसमें 70 जेई की तैनाती है। उन सभी को इस आदेश से अवगत कराया गया है। इसके लिए जूनियर इंजीनियरों को एक-दो दिनों में कलर प्रिंटर उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जनता से करेंगे सीधा संवाद
एक से 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला 125 यूनिट का बिजली बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचा या नहीं इसकी क्रास चेकिंग की जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से सीधा संवाद भी करेंगे। इसके लिए कुछ पंचायतों में एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम जनता के मन की बात जानेंगे। उनको बिजली बिल मिला कि नहीं इसकी भी जानकारी लोगों से लेंगे।
इस मौके पर जिला प्रशासन के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ऊर्जा विभाग के सीएमडी के आदेश के बाद गांव व पंचायत चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां से सीएम से सीधा संवाद हो सके। सीएमडी ने 24 घंटे में इस कार्य को पूरा कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।