Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक और नकदी लूटी, मुजफ्फरपुर की घटना

    By Sanjiv Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 01:24 PM (IST)

    Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के दिघरा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बाइक और बैग लूट लिया। पीड़ित असलम और जाकिर स्टेशन जा रहे थे जब उनकी बाइक खराब हो गई। मिस्त्री के चेक करने के दौरान, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    Bihar News: बाइक खराब होने पर मिस्त्री चेक करने को निकला।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: पुलिस की तमाम गश्ती व्यवस्था को धता बताकर बाइकर्स बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के दिघरा इलाके में हथियार के बल पर बाइक व बैग लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बाइकर्स बदमाश भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में दो बाइक से चार बदमाश शामिल थे। सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। घटना को लेकर सकरा मोहम्मदपुर बुर्जुग के मो. असलम ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है।

    बताया गया कि सकरा से मो. जाकिर के साथ असलम दोस्त की बाइक लेकर गुरुवार की रात नौ बजे स्टेशन के लिए निकले। ट्रेन पकड़कर इलाहाबाद जाना था। इसी क्रम में दिघरा के समीप बाइक का अगला चक्का बबलिंग करने लगा।

    तब वह परिचित मिस्त्री के पास रुके। मिस्त्री बोला कि बाइक चलाकर देखते है। फिर वह मिस्त्री बाइक चेक करने के लिए मुजफ्फरपुर की ओर जाने लगे। उसके साथ बाइक पर असलम भी बैठ गए। उनके पीठ पर जाकिर का बैग भी था।

    कुछ दूरी आगे बढ़ने के बाद दो बाइक सवार चार बदमाश आए और ओवरटेक कर रोक दिए। सभी काला गमछा से मुंह बांध रखे थे। उसमें से एक बदमाश पिस्टल निकालकर तान दिया। गाड़ी का चाबी मांगने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसमें बाइक गिर गया।

    इसके बाद बाइक व बैग लूट कर बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चारों बदमाश लोकल भाषा में बात कर रहे थे। बैग में वोटर, पैन, डेबिट कार्ड व नकदी आदि सामान था।

    बदमाश लूट को अंजाम देने के बाद दिघरा बांध होते हुए नहर पकड़कर गांव की ओर भाग निकले। विदित हो कि पूर्व में भी सदर थाना क्षेत्र के दिघरा व आसपास के इलाकों में बाइक लूट व गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी है। मामला दर्ज कर पुलिस की कार्रवाई सिमट जाती है। इसके कारण बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।