Muzaffarpur News: चाेरों से समाहरणालय परिसर भी सुरक्षित नहीं, डीआरडीए कार्यालय से चार एसी के गैस पाइप चोरी
मुजफ्फरपुर के समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए कार्यालय से चार एसी चोरी हो गए। चोरों ने गैस पाइप काटकर एसी के बाहरी हिस्से भी निकाल लिए। लेखापाल आशीष ठाकुर ने एसएसपी से शिकायत की है। सीसीटीवी फुटेज में चोर पाइप काटते हुए कैद हुआ है, जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। इससे पहले भी समाहरणालय सभाकक्ष से एसी का तार चोरी हुआ था।

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहर में चोरों का आतंक किस तरह से बढ़ गया है कि उनसे समाहरणालय परिसर के कार्यालय भी सुरक्षित नहीं।समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए कार्यालय से चार एसी का गैस पाइप काटकर उकसी चोरी कर ली गई। इसके अलावा एसी का आउटर पार्ट भी खोलकर चोर ले गए।
इसे लेकर डीआरडीए कार्यालय के लेखापाल आशीष ठाकुर ने एसएसपी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। बताया कि इससे पूर्व भी कई बार एसी का पाइप चोरी कर लिया गया है।
सीसी कैमरे में कैद सारी करतूत
घटना की करतूत कार्यालय परिसर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें एक शातिर पाइप काटकर चोरी करते हुए दिख रहा है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज से शातिर की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।विदित हो कि इससे पहले समाहरणालय सभाकक्ष के भी एसी का तार चोर काटकर चले गए थे।
यह स्थिति तब है जब समाहरणालय परिसर में जवानों की टीम की तैनाती है। वहीं डीआरडीए कार्यालय में पीआइआर का भी कार्यालय है। यहां 24 घंटे जिला संचार केंद्र चालू रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।