जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुसहरी प्रखंड के राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा मेघ में 2.02 करोड़ की लागत से फुटबाल स्टेडियम एवं एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।
जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था।
सरकार ने इसे प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब कार्यकारी निर्माण एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने तथा जनता की सुविधाओं को उत्तरोत्तर सुगम बनाने के निमित्त जिलाधिकारी द्वारा जिले में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी लाई गई है।
इसके तहत जिले में सड़क एवं पुल पुलिया के निर्माण से लेकर खेल मैदान, प्रेक्षागृह, सहित कई अन्य सरकारी भवनों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
इस दिशा में जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेडियम का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है। आउटडोर स्टेडियम का कुल आकार 115 मीटर गुणा 95 मीटर होगा, जिसके बीच में फुटबॉल तथा साइड से रनिंग ट्रेक की सुविधा रहेगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा है कि फुटबॉल स्टेडियम एवं एथलेटिक ट्रैक (200 मीटर) के बन जाने से विशेषकर मुसहरी प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्टेडियम की सुविधा प्राप्त हो जाएगी तथा उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को विकसित करने का मौका मिलेगा।
यद्यपि जिलाधिकारी के स्तर से अन्य प्रखंड के लिए भी स्टेडियम निर्माण की पहल की गई है। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर भी मनरेगा द्वारा खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है तथा प्रगति की लगातार समीक्षा तथा फील्ड विजिट कर प्रभावी मॉनीटरिंग की जा रही है ताकि खिलाड़ियों को अत्यंत उपयोगी एवं गुणवत्तापूर्ण खेल के मैदान की सुविधा शीघ्र प्राप्त हो जाए।
खेल मैदान के निर्माण की अद्यतन स्थिति निम्नवत है
कुल 310 चयनित योजनाओं में से 226 पर काम शुरू हुआ जिसमें 115 का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 111 पर काम चल रहा है।
जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग कर जल्द कार्य पूरा कराने तथा निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।