Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में जमीन मालिक ने अचानक क्यों दे डाली आत्मदाह करने की चेतावनी? फिर DM ने लिया सख्त एक्शन

    मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में भूमि का मुआवजा न मिलने पर एक रैयत ने आत्मदाह की चेतावनी दी। पीड़ित ने डीएम कार्यालय में आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुल निर्माण निगम द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला है। पीड़ित ने मुआवजा न मिलने पर सपरिवार आत्मदाह करने की धमकी दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 31 May 2025 10:19 AM (IST)
    Hero Image
    रैयतों ने कहा, मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साहेबगंज के वासुदेव सराय में लीज पर ली गई भूमि का मुआवजा भुगतान नहीं करने के कारण रैयत ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

    शुक्रवार को समाहरणालय में पहुंचकर उन्होंने डीएम कार्यालय में आवेदन दिया। इसके बाद बाहर निकलकर जमकर हंगामा और आत्मदाह करने की बात कही।

    इसपर नगर थाने की पुलिस ने विद्यासागर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद देर शाम पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

    पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया कि पुल निर्माण निगम के द्वारा बंगराघाट पुल के एप्रोच पथ बनाने को लेकर भूमि अधिग्रहण किया गया था, लेकिन इसका मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है।

    कई बार दिया गया आवेदन

    इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दिया। कोई संज्ञान नहीं लिया गया। बिना उन्हें मुआवजा भुगतान किए ही एप्रोच पथ का निर्माण भी पूरा कर लिया गया।

    उन्होंने डीएम से अपने स्तर से मामले की छानबीन कर मुआवजा भुगतान करने का अनुरोध किया है। कहा कि अगर मुआवजा भुगतान नहीं किया गया तो सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे।

    विदित हो कि पूर्व में समाहरणालय परिसर में बासगीत पर्चा की भूमि पर कब्जा नहीं मिलने के कारण कांटी के बिंदालाल ने आत्मदाह कर लिया था। इस घटना के बाद अब तक उनके परिवार को दूसरी भूमि प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें