Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में पूर्व मंत्री की बहू को मिली सपरिवार हत्या की धमकी, बोलीं- करने वाली थी सुसाइड

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:32 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री नीतीश्वर प्रसाद सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ज्योति सिंह ने अपने जेठ सामंत कुमार और उनके पुत्र राज वत्स समेत पांच लोगों पर संपत्ति हड़पने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री की बहू को सपरिवार हत्या की धमकी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पूर्व मंत्री नीतीश्वर प्रसाद सिंह की बहू ज्योति सिंह को सपरिवार हत्या की धमकी दी गई है। ब्रह्मपुरा निवासी और कारोबारी बसंत सिंह की पत्नी ने इस मामले की ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी कराई है।

    इसमें जेठ सामंत कुमार, पुत्र राज वत्स समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    ज्योति सिंह ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में लिखा है कि वह जूरन छपरा रोड इलाके की रहने वाली है। उनके पति दो भाई है। बड़े भाई सामंत कुमार सिंह है। ससुर एवं पूर्व मंत्री स्व. नीतेश्वर प्रसाद सिंह के जीवन काल में ही पति और उनके भाई के बीच बंटवारा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंत सिंह अपने हिस्से की संपत्ति बेचकर 19 वर्ष पूर्व मुंबई चले गए। पिता की मृत्यु के बाद सामंत ने कई संपति बर्बाद कर दी। अब उनके पति के हिस्से की संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहे है।

    17 जनवरी को आरोपित के पुत्र अपने अंगरक्षक, चालक और कर्मी के साथ उनके नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज बावनबीघा कन्हौली आए। उनके साथ कॉलेज के कर्मचारियों के सामने गाली देते हुए ऑफिस के अंदर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

    पुलिस को सूचना देने पर उनका बचाव हुआ। पारिवारिक मामला बताकर पुलिस आरोपित को डांट-फटकार कर छोड़ दिया। उसी समय से राज वत्स उनके साथ पति का कॉलेज आना-जाना बंद कर दिया। घर में भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। इसमें उसके पिता सामंत का सहयोग है।

    27 मई को आरोपितों ने उनके फ्लैट में आकर फिर जान मारने की धमकी दी। इससे मानसिक रूप से दुखी होकर आत्महत्या करने की इच्छा हुई, लेकिन पति व बच्चों का ख्याल आने पर आत्महत्या की इच्छा को दबा दिया। घर में ताला बंद कर घरेलू सामान के उपयोग से रोक दिया।