Muzaffarpur News: चार लाख से अधिक विद्यार्थियों के डाटा में त्रुटि, 25 सितंबर तक ठीक करने का आदेश
मुजफ्फरपुर जिले में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के डेटा में त्रुटि है जिससे योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 25 सितंबर तक डेटा अपडेट करने का आदेश दिया है क्योंकि 43% से अधिक डेटा पेंडिंग है। मोतीपुर में सबसे ज्यादा और मुरौल में सबसे कम त्रुटियाँ हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: जिले में चार लाख से अधिक विद्यार्थियों के डाटा में त्रुटि है। डाटा में त्रुटि की वजह से विद्यार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। 43 प्रतिशत से अधिक बच्चों का डाटा पेंडिंग है। बच्चों के अलावा शिक्षक और स्कूल प्रोफाइल भी पेंडिंग है।
बार-बार आदेश के बावजूद स्कूल के स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने 25 सितंबर तक डाटा अपडेट करने का आदेश दिया है। भारत और बिहार सरकार कभी भी पोर्टल को बंद कर सकते है।
मुख्यालय स्तर पर काफी नाराजगी जाहिर किया गया है। जिले में सबसे अधिक मोतीपुर 63 और सबसे कम मुरौल में 17 प्रतिशत डाटा त्रुटिपूर्ण है। जिले के 409224 विद्यार्थियों का डाटा पेंडिंग है। जून से सितंबर तक आधे दर्जन से अधिक बार यू डायस 2025-26 को पूरा करने का आदेश दिया है।
अब तक बड़ी संख्या में डाटा पेंडिंग है। जिले में स्कूलों की संख्या 4043 है। इसमें स्टूडेंट पेडिंग प्रोफाइल 267669 है। वहीं स्कूल स्तर पर प्रोग्रेशन पेंडिंग 134102 है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक , निजी विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया कि अविलंब त्रुटिपूर्ण डाटा को ठीक करें।
यू डायस पोर्टल पर नामांकित बच्चों के डाटा में सुधार, नाम में सुधार, वर्ग, कोटि, आधार में सुधार के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। इसमें लापरवाही बरतने की स्थिति में कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
ये सब पेंडिंग :
- स्कूल प्रोफाइल : नल, चहारदिवारी, वर्ग कक्ष की संख्या, शौचालय, पेयजल, रैंप
- शिक्षक प्रोफाइल : स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों की इंट्री, स्थानांतरित शिक्षक को ड्राप बाक्स में डालना
- स्टूडेंट : कक्षा एक में नये नामांकित बच्चों का इंट्री, पूर्व से नामांकित बच्चों का प्रोग्रेशन कार्य सही करना।
प्रखंड ------------- डाटा पेंडिंग
मोतीपुर ----------------51548
औराई -----------------33398
सकरा -------------31482
कटरा---------------19667
बंदरा------- 11727
मुशहरी----------61236
कुढ़नी----------------36982
मीनापुर ==30798
गायघाट ----19991
सरैया -----------27473
कांटी --------------19072
साहेबगंज ------------------17307
मड़वन ---------------9672
पारू -------------------- 20757
बोचहां --------------------- 15291
मुरौल ------------------- 2823

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।