Bihar News: मुजफ्फरपुर में मुखिया बबीता कुमारी के घर पर ईडी का छापा, शराब तस्करी का मामला
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में विष्णुपुर बघनगरी की मुखिया बबीता कुमारी के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। टीम मुखिया और उनके पति बबलू मिश्रा से शराब तस्करी मामले में पूछताछ कर रही है। बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी का मामला दर्ज है जिसके चलते उन्होंने संपत्ति अर्जित की। बबीता कुमारी पहली बार पंचायत की मुखिया बनी हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सकरा। जिले के सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी की मुखिया बबीता कुमारी के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
छापेमारी टीम मुखिया और उनके पति बबलू मिश्रा से करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर रही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी का मामला दर्ज है। शराब के धंधे में संलिप्त होने के कारण उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है। बबीता कुमारी पहली बार पंचायत की मुखिया बनी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।