Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: स्कूलों में अनुकंपा पर बहाली में बड़े पैमाने पर लापरवाही, अब डीएम ने उठाया सख्त कदम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:17 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय की सामान्य प्रशाखा के कर्मचारियों का सामूहिक तबादला किया गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने यह आदेश जारी किया है। स्कूलों में अनुकंपा पर नियुक्ति में लापरवाही के चलते यह कार्रवाई हुई है। दो प्रधान लिपिक और चार लिपिकों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने लंबे समय से जमे कर्मचारियों के तबादले पर रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: जिला समाहरणाल की सामान्य प्रशाखा के कर्मचारियों का सामूहिक तबादला कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें प्रधान लिपिक से लेकर लिपिक तक की दूसरी जगह प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूमन जून में कर्मचारियों का तबादला या उनकी प्रतिनियुक्त की जाती रही है। एक प्रशाखा के कर्मचारियों के सामूहिक तबादले के पीछे जिले के स्कूलों में अनुकंपा पर लिपिक और परिचारियों की बहाली में लापरवाही की बात सामने आ रही है।

    शनिवार को इस मामले की समीक्षा हुई थी। इसमें प्रशाखा के कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए देर शाम दो प्रधान लिपिक और चार लिपिकों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया।

    जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में प्रशाखा में प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक हेमेश्वर झा का तबादला पारू अंचल कार्यालय कर दिया गया। एक ओर प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक भोला राम को प्रखंड कार्यालय कांटी भेज दिया गया।

    वहीं अंचल कार्यालय पारू में तैनात प्रेम सागर कुमार को स्थापना प्रशाखा का प्रधान लिपिक बनाया गया है। इसके अलावा लिपिक केशव कुमार, श्याम बहादुर साह, लक्ष्मीकांत प्रसाद यादव, सैयद मो. युसुफ अयाज को भी स्थापना प्रशाखा से अन्यत्र भेज दिया गया है।

    दूसरी ओर अंचल कार्यालय गायघाट से राजीव कुमार, प्रखंड कार्यालय सरैया से प्रमोद कुमार, राजस्व प्रशाखा से मनीष कुमार एवं प्रखंड कार्यालय कांटी से सुमन कुमार को स्थापना प्रशाखा में तैनात किया गया है। सभी कर्मचारियों को अविलंब नए स्थान पर योगदान देने को कहा गया है। अगस्त का वेतन नए प्रतिनियुक्त स्थान पर ही जारी किया जाएगा।

    20 वर्षों से जमे कर्मचारी के तबादले पर मांगी रिपोर्ट

    जिले में बीस वर्षों से एक ही जगह जमे कर्मचारियों के तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है। निजी सहायक प्रवीण कुमार वर्मा, जिला गोपनीय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार एवं नरेश कुमार लिपिक भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन कार्यालय को लेकर रिपोर्ट देने का आग्रह विभाग ने किया है। महेश चौधरी के आवेदन पर यह रिपोर्ट मांगी गई है।