Muzaffarpur News: जाम में फंसी एंबुलेंस में ही हो गया प्रसव, मरीजों की बढ़ी परेशानी, रूट बदलकर गंतव्य को निकले
मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य मार्ग जीरोमाइल गोलंबर पर रोज जाम लगता है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। एंबुलेंस को रूट बदलना पड़ रहा है जिससे अस्पताल पहुंचने में अधिक समय लग रहा है। जाम के कारण एंबुलेंस में ही प्रसव हो रहे हैं। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जाम के मुख्य कारण हैं। प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: शहर का मुख्य मार्ग जीरोमाइल गोलंबर रोजाना जाम का शिकार बना है। इसके साथ ही जीरोमाइल के रास्ते अखाड़ाघाट रोड में नो इंट्री के बावजूद बड़े वाहन और मालवाहक वाहन का प्रवेश जारी है। नतीजतन अखाड़ाघाट पुल जाम हो रहा है।
रोजाना 25 हजार से अधिक लोग जीरोमाइल से लेकर अखाड़ाघाट रोड तक जाम से जूझते हैं। इसके बाद भी कोई प्रशासनिक कवायद जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू नहीं हो रही है। शनिवार को केजड़ीवाल से रेफर होकर एसकेएमसीएच आ रही शोभा देवी का एंबुलेंस पर ही प्रसव हो गया।
सहबाजपुर के अजीत सिंह ने बताया कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 घंटे का समय लग रहा है। पूरे दिन जाम लगने की वजह से सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक अपना रूट समय के अनुसार बदल रहे हैं, जिससे कि मरीजों को लेकर जाम में नहीं फंसना पड़े।
सदर अस्पताल से सरैयागंज के रास्ते एसकेएमसीएच जाने के लिए सिकंदपुर हनुमान मंदिर से साधुगाछी और जीरोमाइल तक जाने में जहां पहले 20-30 मिनट लगता था, वहां जाम की वजह से 1-2 घंटे समय लगते हुए देखकर रूट बदला गया है।
उन्होंने बताया है कि स्थिति यह है कि प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता का एंबुलेंस में ही प्रसव हो रहा है। मरीजों को हो रही परेशानी के सवाल पर एंबुलेंस चालक ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। यह तो प्रसव का मामला था। कभी-कभी ट्रामा केस को ले जाने के दौरान उन्हें एक्सट्रा ऑक्सीजन रखना पड़ता है। ताकि मरीज को कुछ हो न।
जाम के शिकार सीतामढ़ी जिला के सैदपुर गांव की मदृला देवी कहती हैं कि जीरोमाइल गोलंबर पर जाम अब रोगियों की जान पर बन आया है। रोज-रोज लगने वाले जाम के कारण जहां आम शहरी तो परेशान हैं ही, रोगियों को ढोने वाला एंबुलेंस का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है जिससे अस्पताल पहुंचने के समय में 30 से 45 मिनट का इजाफा हो गया है।
यही नहीं इसके लिए एंबुलेंस कर्मी को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मरीज का इलाज एसकेएमसीएच के आसपास निजी अस्पताल में चल रहा है। कुछ जांच जूरन छपरा से करवाना था। इसके लिए उन्हें दो-तीन मरीज को एंबुलेंस से लेकर जाना पड़ा।
जाम के कारण प्राइवेट एंबुलेंस चालकों ने रूट बदला
एसकेएमसीएच अस्पताल से मरीजों को लेकर निकले वाला एंबुलेंस चालक जीरोमाइल से अखाड़ाघाट पुल और सिकंदपुर मोड़ जाम के कारण अब फोरलेन के रास्ते बैरिया गोलंबर होकर जूरन छपरा पहुंच रहे हैं।
हालांकि उन्हें कुछ देर के लिए बैरिया गोलंबर भी जाम का शिकार होना पड़ता है, लेकिन सड़क चौड़ी होने के कारण वह सायरन के सहारे मरीज को लेकर जल्दी निकल जाते हैं। वहीं सदर अस्पताल, जूरन छपरा और लक्ष्मी चौक के एसकेएमसीएच आने वाली एंबुलेंस भी बैरिया के रास्ते शनिमंदिर होकर एसकेएमसीएच पहुंच रही हैं।
यह हाल निजी एंबुलेंस कर्मियों का है। जिनका कहना है कि इमरजेंसी के दौरान मरीज को एक-दूसरे अस्पताल तक पहुंचाना जवाबदेही रहती है। मजबूरन उन्हें रूट डायवर्ट करना पड़ता है। एंबुलेंस कर्मी ने बताया है कि दूसरे जिले से पटना ले जाने वाला रेफर मरीज के एंबुलेंस चालकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकारी एंबुलेंस वाले को निर्धारित रूट का पालन करना पड़ता है। उन्हें मजबूरन जाम से जूझना पड़ता है।
सड़क पर अतिक्रमण, टेंपो व ई-रिक्शा का अवैध पार्किंग के साथ जर्जर सड़क मुख्य वजह :: जीरोमाइल गोलंबर से अखाड़ाघाट की ओर जाने वाली सड़क की कुल चौड़ाई 155 फीट, सीतामढ़ी जाने वाली सड़क की चौड़ाई 165 फीट, दरभंगा बैरिया सह पटना जाने वाली सड़क की चौड़ाई 280 फीट है।
आधा से अधिक जमीन पर अतिक्रमण है। एप्रोच रोड पर भी दुकानें सजती हैं। सड़कों की वास्तविक चौड़ाई और वर्तमान चौड़ाई को देख मानें तो बनी सड़क की चौड़ाई का आधा भी सड़क नहीं है। टेंपो और ई-रिक्शा के साथ ही बस का सड़क किनारे अवैध पार्किंग होती है।
अखाड़ाघाट रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास मुख्य सड़क जर्जर है। जीरोमाइल गोलंबर के चारों तरफ सड़क किनारे जलजमाव व गंदगी है। इसके कारण रोजाना जाम लग रहा है। यही हाल अखाड़ाघाट रोड का है। प्रत्येक शिफ्ट में चार-चार ट्रैफिक पुलिस और पदाधिकारी की तैनाती है। अहियापुर थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है। फिर नो इंट्री में बड़े वाहन व मालवाहक वाहन प्रवेश करते हैं। नतीजतन शेखपुर गैस एजेंसी से लेकर सिकंदपुर हनुमान मंदिर तक जाम लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।