Muzaffarpur News: औराई में CSP संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, साढ़े सात लाख की लूट
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरों ने सीएसपी संचालक टुनटुन साह को गोली मारकर साढ़े सात लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिए। टुनटुन साह भरथुआ से औराई बाजार स्थित धर्मशिला देवी मार्केट में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी दुकान पर जा रहा था। पुलिस ने परसामा गांव निवासी पकौड़ी सहनी के पिता प्रह्लाद सहनी को गिरफ्तार किया है और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के औराई औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बागमती परियोजना उत्तरी बांध पर गुरुवार को सीएसपी संचालक टुनटुन साह को बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारकर साढ़े सात लाख रुपये व लैपटॉप लूट लिए।
घटना के बाद लोगों की भीड़ लगी, लेकिन बदमाश भाग निकले। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक टुनटुन साह अपने गांव भरथुआ से औराई बाजार स्थित धर्मशिला देवी मार्केट में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी दुकान पर जा रहा था।
इस बीच बागमती परियोजना उत्तरी बांध पर उसरी बेशी गांव के समीप बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी हाथ में पिस्टल लिए उसे घेर लिया।
दाहिने पैर में गोली मार दी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद साढ़े सात लाख रुपये वाला बैग और लैपटॉप लेकर बदमाश फिर उसरी बेशी की तरफ भाग निकले।
इस घटना की औराई थाने को सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने परसामा गांव निवासी पकौड़ी सहनी के पिता प्रह्लाद सहनी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घायल का इलाज सीएचसी औराई में किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।