Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सिविल कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन; 10वीं पास की मार्कशीट जरूरी

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:43 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में 10 परिचारियों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 50 अभ्यर्थियों की सूची मांगी है जिनमें से ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिविल कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सिविल कोर्ट में 10 परिचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। नियुक्ति के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर व सब रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिस से 10 परिचारियों की नियुक्ति के लिए 50 अभ्यर्थियों की सूची मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से 10 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिलों की नियुक्ति समिति द्वारा किया जाएगा। नियुक्ति के लिए कोई व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार होगा।

    चयन के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास, फिजिकल फिट, चरित्र सही हो और एक मई 2025 को उम्मीदवार की आयु सीमा बिहार सरकार के नियमों के अनुसार होगी।

    बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण लागू होगा। वहीं, आरक्षण का लाभ बिहार के स्थायी निवासी को मिलेगा। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

    साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति प्रस्तुत करने आधार कार्ड, निवास, शैक्षणिक, आयु, जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करनी होगी।

    साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। योग्यता मानदंड के संबंध में तथ्य छिपाने या गलत जानकारी देने पर कर्मचारियों की नियुक्ति रद की जाएगी।