जिस मुशहरी ने दिखाया शराबबंदी का रास्ता, वहां नशेड़ियों ने दो घंटे मचाया उत्पात
Muzaffarpur News मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका चौक के पास नशे में धुत लोगों ने दुकानदारों के साथ मारपीट कर उनका सामान फेंक दिया। वहां सामान खरीद रहे लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। कपड़े तक फाड़ दिए। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो उससे भी नोकझोंक व धक्का-मुक्की की गई। घटना के विरोध में लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।

संवाद सहयोगी, जागरण, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)। जिस मुशहरी ने बिहार को शराबबंदी का रास्ता दिखाया, वहां नशेड़ियों ने दो घंटे तक बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया।
थाने के मणिका महंतजी हाट के समीप शुक्रवार सुबह आधा दर्जन युवकों ने शराब के नशे में सड़क पर जो मिला, उसे पीटा।
आधा दर्जन सब्जी दुकानदारों और राहगीरों से भी मारपीट की। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के जवानों और मुशहरी थाने की पुलिस पर गांव की महिलाओं ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में डीएसपी-टू एवं पांच थानों की पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया। इस बीच आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर आगजनी की।
पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान का दावा किया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले आधा दर्जन से अधिक युवकों ने रातभर टोले में बनाई चुलाई शराब पी।
शुक्रवार तड़के चार बजे से चौक पर घूम रहे थे। हाट परिसर में शराब भी पी रहे थे। लगभग साढ़े आठ बजे चौक पर दीपक कुमार चौधरी सब्जी खरीद रहे थे।
उत्पाती युवक ने उनसे पूछा कि क्यों हंस रहे हो? ग्राहक ने जबाव दिया कि सब्जी खरीद रहे हैं। आप से क्या लेना-देना । बस इसी बात पर उपद्रवियों ने पिटाई शुरू कर दी। कपड़ा फाड़ दिया और सब्जी फेंक दी।
ग्राहक को बचाने आए सब्जी दुकानदार मंजय साह और संजय साह की भी पिटाई की। इन्हें बचाने आए संतोष साह और अन्य दुकानदारों को भी लाठी-डंडे से पीटा।
घटना की जानकारी पर पहुंचे मणिका हरिकेश के मुखिया तरुण पासवान के साथ भी नशेड़ियों ने धक्का-मुक्की की। मुशहरी थाने की पुलिस के साथ बदसलूकी करने के साथ ही दो पुलिस पदाधिकारियों को दांत काट लिया।
मुशहरी पुलिस और डायल-112 की टीम ने जब रोका और उन्हें पकड़ना चाहा तो डंडा छीनकर उपद्रवी भाग निकले। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम समाप्त कराती, तब तक उपद्रवी स्थानीय शेरहा टोला में दिलीप कुमार राय के घर पहुंच गए।
उनके घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। घर मे घुसकर महिला को पीटने की भी कोशिश की गई। किसी तरह वह घर बंद कर जान बचाई।
डीएसपी पूर्वी टू मनोज कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई है। स्थिति शांतिपूर्ण है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है।जाम समाप्त करा दिया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
2011 में महिलाओं ने शराब धंधेबाजों का किया था विरोध : 2011 में यहां महिलाओं ने समूह बनाकर शराब के अड्डों पर कई बार हमला किया था।
इस इलाके में कई जगह शराब बनती थी। महिलाओं के आंदोलन का उल्लेख शराबबंदी लागू करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।