Muzaffarpur News: इन विद्यार्थियों का स्कूल से कटेगा नाम, जारी हुआ नया निर्देश!
मुजफ्फरपुर में सीबीएसई के छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य कर दिया गया है। नार्दन सहोदय स्कूल्स काम्प्लेक्स ने शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित रहने पर छात्रों का नाम काटा जाएगा। अभिभावकों को जागरूक रहने और कोचिंग एक्ट का पालन करने का आग्रह किया गया है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सीबीएसई के विद्यार्थियों को हर-हाल में स्कूल आना होगा। इसमें किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थी का नाम काट दिया जाएगा।
स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होना है। उक्त बातें नार्दन सहोदय स्कूल्स काम्प्लेक्स के तत्वावधान में संवाददाता सम्मेलन में कही गईं।
सहोदय के मुख्य पैट्रोन अरुण कुमार ठाकुर ने कहा अभिभावक को जागरुक होना है। सचिव सह मदर टेरेसा विद्यापीठ के प्रबंधक सतीश कुमार झा ने कहा समाज में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने में सहोदय की महत्वपूर्ण भूमिका है।
वर्तमान समय में बच्चों में अनुशासन में गिरावट आई
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक व बच्चों को इस माध्यम से सूचित कराना चाहते हैं कि स्कूल में पढाई व अनुशासन दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में बच्चों में अनुशासन में गिरावट आई है।
सीबीएसई काफी सख्त है। टीम के सदस्य स्कूलों में पहुंचकर उपस्थिति की जांच कर रहे हैं। जांच में अनुपस्थित पाए जाने पर विद्यार्थी के साथ स्कूलों का पंजीयन रद किया जा रहा है।
जिला प्रशासन से मांग की कि स्कूल अविध के बाद कोचिंग संचालन हो। कोचिंग एक्ट का पूरी तरह से पालन हो, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का कोचिंग में नामांकन न लिया जा।
बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल में ही संभव है। सहोदय के उपाध्यक्ष दीपक पाहुजा, कोषाध्यक्ष शरत लहौरी, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व वरीय सदस्य सुमन कुमार ने भी विचार रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।