Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेखापाल की पिटाई का मामला मानवाधिकार आयेाग पहुंचा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    पीड़ित लेखपाल ने रामपुर हरि थानाध्यक्ष पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। घायल लेखापाल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अब पीड़ित ने ष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में परिवाद दर्ज कराया है। वकील ने इसे अति गंभीर कोटी का अपराध करार दिया है। वहीं दूसरी ओर मामला गरमाते देख थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर माफी मांगी है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: थाना पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ पुलिस की ओर से पिटाई करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि पिटाई मामले में कई थानाध्यक्षों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। कई थानाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। इसी कड़ी में दो दिनों पूर्व एक नया मामला रामपुर हरि थाने का सामने आया, जहां लूट की शिकायत करने गये एक कालेज के लेखापाल के साथ अभद्र व्यवहार कर बेरहमी से पिटाई किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिनों से सदर अस्पताल में इलाज करा रहे लेखपाल विशाल शरीर पर जख्म का निशान दिखाते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। दूसरी ओर पीड़ित ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है। मानवाधिकार अधिवक्ता ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का बताया है।

    कहा कि आए दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है। आयोग से मामले में उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की गई है। विदित हो कि दो दिनों पूर्व सोमवार को विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय नरमा के लेखापाल विशाल कुमार 2.11 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की थी।

    इसकी शिकायत कराने जब विशाल रामपुर हरि थाना पहुंचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बेरहमी से पीटने लगे। उन्हें थाना में बंद कर दिया। आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

    पीड़ित का कहना है कि थानाध्यक्ष द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि पीड़ित यह स्वीकार करें कि स्वयं पैसे को लूटा है। नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उनके साथ मारपीट की गई, और रात करीब साढ़े 10 बजे थाना से भगा दिया गया।

    उनकी गंभीर स्थिति को देख स्वजन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, मामला गरमाते देख बुधवार को थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचकर माफी भी मांगी थी। दूसरी ओर ग्रामीण एसपी ने एएसपी पूर्वी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner