मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा
मुजफ्फरपुर के गायघाट में बागमती नदी पर बना चचरी पुल जलस्तर बढ़ने से टूट गया। इससे लदौर पंचायत के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जलस्तर चार फीट बढ़ने से पुल ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

संवाद सहयोगी, गायघाट। जलस्तर बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र की लदौर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बलहा गोरियारी घाट पर बागमती नदी में बना चचरी पुल अचानक ध्वस्त हो गया।
इससे दर्जनों गांव समेत बंदरा प्रखंड क्षेत्र के भी कुछ हिस्से के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।