Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:02 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के गायघाट में बागमती नदी पर बना चचरी पुल जलस्तर बढ़ने से टूट गया। इससे लदौर पंचायत के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जलस्तर चार फीट बढ़ने से पुल ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    जलस्तर बढ़ने से ध्वस्त हुआ पुल। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, गायघाट। जलस्तर बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र की लदौर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बलहा गोरियारी घाट पर बागमती नदी में बना चचरी पुल अचानक ध्वस्त हो गया।

    इससे दर्जनों गांव समेत बंदरा प्रखंड क्षेत्र के भी कुछ हिस्से के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।  मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीते रविवार की शाम बागमती नदी का जलस्तर अचानक चार फीट बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से बलहा गोरियारी घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया। चचरी पुल ध्वस्त होने के कारण सुस्ता, जांता, लक्ष्मणनगर, बदिया, लदौर, बलहा, जगनियां, बलौरनिधि, के अलावा बंदरा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है।

    बताया कि उक्त पुल से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते थे। बताया कि कई वर्षों से इस जगह पर पुल की मांग की जा रही है, लेकिन कई चुनाव बीतने के बाद भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार समय से पूर्व चचरी पुल ध्वस्त होने के कारण लोगों को चार महीने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।