Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP के राष्ट्रीय मंत्री ने लिया बिहार के 4 जिलों का नाम, बोले- हम इनको पाकिस्तान नहीं बनने देंगे

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राजद सरकार को विनाशकारी बताते हुए कहा कि जनता विकास को चुनेगी। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार की आवश्यकता बताई और सीमांचल को बंगाल नहीं बनने देने की बात कही। सिन्हा ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया।

    Hero Image
    BJP के राष्ट्रीय मंत्री ने लिया बिहार के 4 जिलों का नाम, बोले- हम इनको पाकिस्तान नहीं बनने देंगे

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा है कि एनडीए की सरकार हमेशा बिहार के विकास के लिए काम करती है। दूसरी ओर राजद के नेतृत्व में विनाश करने वाली सरकार। बिहार की जनता विनाश नहीं विकास को ही चुनेगी। गुरुवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) स्वागत योग्य है। सुधार के साथ इसमें परफेक्शन होना चाहिए। सीमांचल में जिस तरह से घुसपैठिये मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए हैं, उसे सही करना जरूरी है। बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे। बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठिये और रोहिंग्या के कारण स्थिति गंभीर है।

    उन्होंने आगे कहा, हम बिहार के जिलों को पाक (सीमांचल के जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार) नहीं बनने देंगे। इन जिलों में एसआईआर के दौरान आवासीय प्रमाणपत्र के आवेदन आए वह गंभीर है।

    हर चुनाव में विपक्ष नया शिगूफा छोड़ता:

    भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा, पिछले लोकसभा चुनाव में विपक्ष यही कहता रहा कि भाजपा सरकार आएगी तो संविधान बदल जाएगा। अब मतदाता सूची को लेकर हंगामा कर रहा है। हर चुनाव में नया शिगूफा छोड़ता है। वोट बैंक के लिए विपक्ष बिहार में घुसपैठिये एवं बांग्लादेशियों को बसाने की पैरवी कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि राजद व एनडीए के शासन की तुलना करते हुए कहा लालू ने पिछड़ों या अन्य के लिए कुछ भी नहीं किया। अतिपिछड़ा व महिलाओं के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बहुत काम किया। गरीब सवर्ण के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने निर्णय लिया। उन्हें बताने के लिए कुछ नहीं है। एनडीए करने में विश्वास करता है। जनसुराज के इस विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो खुद वर्ष 2030 के चुनाव की बात कर रहे हैं। नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

    अच्छे विद्यार्थी परीक्षा के अंतिम समय भी मेहनत करते, चीटिंग करने वाले नहीं:

    चुनाव नजदीक आने के समय एनडीए सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डोमिसाइल, बिजली आदि योजना देने के सवाल पर उन्होंने कहा, अच्छा काम करने वाले हमेशा जनता की सोचते हैं। यह कुछ इसी तरह जैसे परीक्षा के समय भी अच्छे विद्यार्थी यह देखते हैं कि कहीं कुछ छूट तो नहीं गया। वह रीविजन भी करते। यही नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहार में कर रही है। वहीं महागठबंधन के नेता चीटिंग करने वाले छात्र की तरह क्रेडिट की चोरी करने में लगे हैं।

    युवा सोच से आएगा बदलाव:

    उन्होंने कहा युवा संवाद कार्यक्रमों में वह एक अगस्त को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वालों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें प्रेरित किया जा रहा कि वे वोट कास्ट करें, कास्ट के आधार पर वोट नहीं करें। बिहार में जो सुधार हुआ है उसे रफ्तार देने की जरूरत है। इसलिए डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए।

    बिहार की अग्रणी भूमिका से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

    इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में ऋतुराज सिन्हा ने एलएनटी कॉलेज व चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बेहतर बिहार संवाद और उद्यमी संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बिहार के युवाओं से प्रदेश के विकास की धारा में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कहा भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्य तब तक संभव नहीं है जब तक बिहार इसमें अग्रणी भूमिका न निभाए। बिहार की विशाल युवा आबादी इस परिवर्तन की धुरी बन सकती है।

    रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आज हर युवा सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर तैयारी करता है। दूसरी ओर यह व्यावहारिक नहीं है कि सरकार हर किसी को रोजगार दे सके। इस सोच को बदलते हुए युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनने की दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने स्वरोजगार को बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि इसके लिए सरकार को युवाओं को सरल ऋण व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरों को भी रोज़गार दे सकें।