Muzaffarpur News: भीमसेरिया राइस मिल अग्रिम चावल देने में कर रही हीलाहवाली, नहीं सुधरी स्थिति तो कराई जाएगी एफआइआर
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भीमसेरिया राइस मिल में धान खरीद में तेजी लाने के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया है। मिल द्वारा सीएमआर की आपूर्ति में ढिलाई बरतने पर डीएम ने नाराजगी जताई और सुधार न होने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भीमसेरिया राइस मिल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरा कराया जाएगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसडीओ पूर्वी को इसका आदेश दिया है। उन्होंने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की।
इस दौरान पाया कि भीमसेरिया राइस मिल अग्रिम सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) की आपूर्ति समय से नहीं कर रहा है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर सीएमआर गिराने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी मिलर में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है।
अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता व जवाबदेही से सरकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप अधिप्राप्ति का कार्य 31 तक शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, अनियमितता मिलने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि 236 लाट सीएमआर गिरना शेष है, जबकि पांच लाख 32 हजार क्विंटल सीएमआर गिर गया है। विदित हो कि भीमसेरिया राइस मिल से कुल 23 समितियां संबद्ध हैं। इनमें कुल 839.85 एमटी सीएमआर की आपूर्ति की जानी है।
इसकी प्राप्ति की विस्तारित अवधि 10 जुलाई से 10 अगस्त है, लेकिन उक्त मिल ने अब तक एक भी लाट की आपूर्ति नहीं की है। जिला सहकारिता पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
सभी एजीएम को अगस्त के खाद्यान्न प्रेषण की गति को तीव्र करने को कहा गया। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि ट्रांसपोर्टर अगर ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं करता तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। जुलाई का खाद्यान्न प्रेषण डीलरों तक शत-प्रतिशत किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा एक सप्ताह में खाद्यान्न का शत-प्रतिशत प्रेषण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार व पश्चिमी श्रेयाश्री, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी बीसीओ आदि अधिकारी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।