Bihar: महिला अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी, मेहंदी लगाकर आएंगी तो सक्षमता परीक्षा में प्रवेश नहीं
मुजफ्फरपुर में सक्षमता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। महिला अभ्यर्थियों को मेहंदी लगाकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा जिससे सावन में महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। परीक्षा 23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर होगी जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सक्षमता परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को हाथों में मेहंदी लगाकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट आदेश में कहा गया है कि कोई भी महिला अभ्यर्थी अपने हाथों में मेहंदी और नेल पालिश का प्रयोग करेंगी तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
ऐसे में महला अभ्यर्थियों के लिए सावन में परेशानी हो सकती है। महिला अभ्यर्थियों की मानें तो सावन के महीने में उनके हाथों में मेहेंदी लगी होती है, ऐसे में कल से शुरू होने वाली सक्षमता परीक्षा से पूर्व मेहंदी को हटाना नामुकिन है।
कई महिला अभ्यर्थियों की माने तो सावन में मेहंदी रचाई जाती है। कई टीचर आज ही मेहंदी लगाई हैं। महिलाओं का कहना है कि पूर्व में यह जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में महिला अभ्यर्थियों ने मेहंदी लगाकर आने की अनुमति मांगी है।
तीन केंद्रों पर होगी सक्षमता परीक्षा:
23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर सक्षमता परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित की जाएगी। सक्षमता परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा या फुल शर्ट पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सक्षमता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त आदेश जारी किया है।
23 और 24 जुलाई को दो-दो पालियों में यह परीक्षा होगी, जबकि 25 को एक पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सुबह 10 से दोपहर 12:30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से संध्या 5:30 तक निर्धारित की गई है।
पहली पाली के लिए सुबह 8:30 से 9:30 तक केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। जबकि, दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 से 2:30 तक अभ्यर्थी प्रवेश कर सकेंगे।
इन जगहों पर बनाया गया परीक्षा केंद्र:
इस परीक्षा को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र, आयोन डिजिटल कच्ची पक्की और आयोन डिजिटल कांटी को केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
तीनों केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। जैमर काम कर रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए हैदराबाद की एजेंसी को जिम्मा दिया गया है। वहीं सभी परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अकेंद्र के भीतर प्रवेश करने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।