Muzaffarpur News: बागमती के जलस्तर में 4 फीट की वृद्धि, चचरी पुल बहा; टेंशन में 50 हजार लोग
मुजफ्फरपुर के औराई में बागमती नदी में उफान से मधुबन प्रताप का चचरी पुल टूट गया। इससे दक्षिणी क्षेत्र की 50 हजार आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है जिससे 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। अंचलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही सरकारी नावों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, औराई (मुजफ्फरपुर)। मानसून की दस्तक से पूर्व ही बागमती नदी में उफान शुरू हो गया है। सोमवार की अहले सुबह से ही जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई। दोपहर तक अचानक चार फीट पानी का दबाव बढ़ने के साथ ही मधुबन प्रताप में नदी की दक्षिणी उपधारा पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया।
चचरी पुल ध्वस्त हो जाने से प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों की कम से कम 50 हजार की आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। यहां के लोगों को अब औराई आने-जाने में वाया रुन्नीसैदपुर होकर जाना होगा। इसमें पांच की जगह 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
बताया जाता है कि जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से मधुबन प्रताप घाट पर महुआरा गांव के मो. अजमल की बाइक बीच चचरी पुल पर बीच धारा में ही फंस गई। स्थानीय रवि सहनी व मनोज सहनी समेत कई लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाइक को पानी से बाहर निकाला।
संयोग अच्छा रहा कि बाइक निकल जाने के बाद चचरी पुल ध्वस्त हुआ। उधर अतरार घाट स्थित चचरी पुल पर भी दबाव बढ़ने से दर्जनों बांस-बल्ले पानी की धारा में बह गए। इन दोनों जगहों पर चचरी पुल से आवागमन पूर्णत: बंद हो चुका है। यहां मंगलवार से नाव के परिचालन की संभावना बन गई है। वैसे मधुबन प्रताप घाट पर सोमवार की दोपहर से ही नाव चलने लगी है।
चचरी पुल बह जाने से औराई प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेशवारा, सरहंचिया, बसंत, डीहजीवर समेत एक दर्जन पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आना अब कठिन साबित होगा।
इन लोगों को अब एनएच-77 से वाया रुन्नीसैदपुर होकर औराई आना पड़ेगा। इसके लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकारी नावों का परिचालन शुरू कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।