Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बागमती नदी पर 815 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार पुल, मुजफ्फरपुर की दूरी होगी कम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:47 PM (IST)

    औराई में बागमती नदी पर पथ निर्माण विभाग द्वारा 814 करोड़ से अधिक की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। इस परियोजना में पुल पुलिया निर्माण और बाईपास निर्माण कार्य भी शामिल हैं। इस पुल के बनने से औराई और मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    बागमती नदी पर 815 करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल

    संवाद सहयोगी, औराई। औराई में बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग की ओर से बनने वाले पुल का टेंडर हो गया है। यह पुल 814 करोड़ 22 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बनेगा। बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल के अलावा गरहां अतरार बभनगामा औराई पथ में 21.30 किलोमीटर लंबाई में पुल पुलिया का निर्माण भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, बाईपास निर्माण सहित उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी टेंडर हुआ है। इन कार्यों का टेंडर होने के बाद रविवार को स्थानीय विधायक रामसूरत कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का अभिनंदन किया।

    विदित हो कि बीएनसी कंपनी को इस कार्य का टेंडर मिला है। इस पुल व सड़क निर्माण हो जाने से औराई से मुजफ्फरपुर की दूरी मात्र तीस किलोमीटर हो जाएगी। वर्तमान मे औराई से भाया रून्नीसैदपुर होकर मुजफ्फरपुर जाने मे 55 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

    इस ऐतिहासिक परियोजना का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से करेंगे। वहीं, शिलान्यास सभा स्थल पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी कार्यारंभ करेंगे।

    उक्त पुल व सड़क का टेंडर होने पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, रौशन शर्मा, बेचन महतो, मनोज मिश्र, सुरेश सिंह, कमलेश सहनी, गौड़ीशंकर सिंह, हरिओम कुमार, महादेव राय, वरुण कुमार, जगतनारायण ठाकुर, रघुनंदन मिश्र, अखिलेश साह, जग्रनाथ महतो समेत कई लोगों ने हर्ष जाहिर किया।

    हसनी चांदपुरा में नदी पर सात करोड़ की लागत से होगा पुल निर्माण

    मोहिउद्दीननगर: प्रखंड के हसनी चांदपुरा गांव से गुजरने वाली वाया नदी पर पुल निर्माण कार्य की आधारशिला विधायक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को रखी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यहां के लोगों की यह चीर प्रतिक्षित मांग थी। इसे पूरा कर आज मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर पासवान ने की। संचालन जितेन्द्र चौहान ने किया।

    बताते हैं कि पुल निर्माण मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत लगभग सात करोड़ की लागत से होगर। विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है। पुल के अभाव में मोहिउद्दीनगर बाजार, करीमनगर, बहादुर चक सहित दर्जनों गांव के लोगों को लंबी दूरी तय अनुमंडल मुख्यालय व मो नगर मुख्य बाजार आना पडता है। अब इसके निर्माण हो जाने से यह दूरी काफी कम होगी व यातायात सरल हो जाएगा।

    मौके पर अमित कुमार सिंह गुल्लू, जितेश कुमार सिन्हा, लालबाबू पासवान, सुरेंद्र पासवान, शिव शंकर राम, प्रकाश कुमार साह,सुभाष चौधरी, विजय राय,प्रवीण चक्रवर्ती,नसीमा खातुन, विजय चौधरी उपस्थित रहे।