Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: एसडीओ पूर्वी को WhatsApp पर मैसेज भेज ब्लैकमेल करने की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    Muzaffarpur News आरोपित ने शुक्रवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को उनके निजी नंबर पर मैसेज भेज तरह-तरह के आरोप लगाए। जिसमें उनके और उनकी पत्नी के बारे में कई तरह की बातें थीं। पत्नी को डोनेशन देकर पीजी में नामांकन कराने दिल्ली समेत कई राज्यों में उनके नाम से जमीन और मकान होने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सदर थाने में शुक्रवार की रात प्राथमिकी कराई है। सदर पुलिस ने मैसेज आए नंबर का डिटेल्स पता किया। यह नंबर पताही के संजीव कुमार राजन का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है। बताया गया कि एसडीओ पूर्वी के पर्सनल नंबर पर अंजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया। इसपर उनसे जुड़े व्यक्तिगत मैसेज किए गए थे।

    उन्होंने बताया कि आरोपित ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए लिखा था कि उसे सबकुछ पता है। उनके नाम से कई जगहों पर अकूत संपत्ति है। उनकी पत्नी डाक्टर है और उनका पीजी में डोनेशन देकर उन्होंने नामांकन कराया है।

    दिल्ली समेत कई राज्यों में उनके नाम से जमीन और मकान भी है। इसके अलावा उसके पास एक करोड़ रुपये में जमीन का डील करने का उनका एक वीडियो भी उपलब्ध है। इस प्रकार के कई आरोप लगाते हुए उसने मैसेज भेजा था।

    एसडीओ पूर्वी ने बताया कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं, पता नहीं उनका पर्सनल नंबर कहां से उसे मिला। वे तो उसे जानते भी नहीं। मैसेज को उन्होंने गंभीरता से लिया। क्योंकि मैसेज भेजने से इसका इरादा स्पष्ट पता लगता है कि वह ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। इसी आधार पर उन्होंने प्राथमिकी कराई है।

    चर्चा है कि आरोपित पूर्व में जेडीयू से भी जुड़ा था, लेकिन एसडीओ ने कहा कि जेडीयू के नेता से बात हुई है। उन्होंने इसे खारिज किया है। बताया कि पार्टी से उसका कोई लेनादेना नहीं है। वह किसी पद पर नहीं है।