Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : रेलवे की मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, परीक्षार्थियों का हंगामा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर बार-बार बंद होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि रेलवे की परीक्षा में जानबूझकर बाधा डाली गई। पुलिस ने शिकायत सुनने के बजाय छात्रों को चुप कराने की धमकी दी। अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्र पर सेटिंग का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।

    Hero Image
    हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से उलझे परीक्षार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : रेलवे की मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए शुक्रवार को हुई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। मझौली धर्मदास स्थित आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड केंद्र पर परीक्षा के दौरान दर्जनों परीक्षार्थियों का कंप्यूटर बार-बार बंद हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसी केंद्र के दूसरे कमरे में बिना बाधा परीक्षा हुई। इसे देखते हुए जिन परीक्षार्थियों के कंप्यूटर बंद हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि जान बूझकर एक तरफ परीक्षा को बाधित किया गया। हंगामा की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शिकायत सुनी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की। परीक्षार्थियों का आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें ही अंदर कर देने की चेतावनी दी। मामले की जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई, मगर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया।

    विदित हो कि रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेड कारीडोर कापोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ की करीब पांच सौ सीटों के लिए आज परीक्षा हो रही थी। उक्त केंद्र पर द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे कई परीक्षार्थियों ने कहा कि उनका कंप्यूटर 30 मिनट के बाद बंद हो गया। इसके बाद इस तरह चार से पांच बार कंप्यूटर बंद हो गया।

    सिस्टम चालू होने के बाद 62 की जगह महज 45 मिनट ही शेष दिख रहा था। जबकि दूसरे कमरे में बिना बाधा परीक्षा चलती रही। इसकी शिकायत करने पर उन्हें कमरे के अंदर बंद कर दिया गया। कहा गया कि बाद में अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

    परीक्षार्थियों की नहीं सुनी गई

    परीक्षार्थियों ने बताया कि इस तरह की परीक्षा में ऐसा नहीं होता, मगर उनकी नहीं सुनी गई। बगहा, सिवान एवं स्थानीय समेत कई जगह से आए परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत रेलवे के पदाधिकारियों को फोन किया। साथ ही सदर थान को भी सूचना दी गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि थाना से आए पदाधिकारियों ने उनकी शिकायत सुनने की जगह उन्हें ही अंदर करने की चेतावनी दे डाली।

    इस मामले में परीक्षा के आब्जर्वर ने यह स्वीकार किया कि परीक्षा में बाधा आई थी। परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देने की बात कही गई थी, मगर वे नहीं माने। यह पूछे जाने पर कि दूसरे कमरे में बिना बाधा कैसे परीक्षा हुई, उन्होंने कहा कि उसमें दूसरी लाइन से परीक्षा हो रही थी। एक ही केंद्र में अलग-अलग तरीके से परीक्षा को लेकर सवाल पर वह कुछ नहीं बोल सके। वहीं रेलवे को मिली शिकायत के बाद डेडिकेटेड फ्रेड कारीडोर कापोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक ने सदर थाना में सनहा दर्ज कराया है।

    मुंह छिपाकर भागे केंद्र के अंदर से निकले लोग

    द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों का आरोप था कि पहली पाली में भी ऐसा हुआ था। मामले की शिकायत और हंगामा होने के बाद केंद्र पर अफरातफरी की स्थिति थी। परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद भी केंद्र से परीक्षार्थी बाहर निकले। इसके अलावा केंद्र से बड़ी संख्या में शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच लोग निकले। वे मीडिया से मुंह छिपाते हुए वहां से भागे। इनमें से कई के परीक्षार्थी होने की भी आशंका जताई जा रही है।

    परीक्षा केंद्र के बारे में पूर्व में भेजी गई थी रिपोर्ट

    परीक्षा केंद्र पर पिछले दिनों गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया गया था। इसके बाद एसडीपीओ नगर टू और एसडीएम पूर्वी वहां पहुंचे थे। इसके बाद दोनों अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रिपोर्ट विभाग को भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि केंद्र की व्यवस्था सही नहीं है। वहां परीक्षा आयोजित नहीं किया जा सकता है।

    एसडीपीओ नगर टू विनीता सिन्हा ने कहा कि केंद्र के बारे में पहले से संयुक्त रिपोर्ट भेजा जा चुका है। इधर, सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा बाधित होने के मामले में केंद्राधीक्षक के द्वारा सनहा कराया गया है।

    उक्त केंद्र को लेकर कई बार शिकायत मिली है। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर हंगामा की सूचना मिली थी। इसकी जांच कराई जाएगी।

    अमित कुमार, एसडीओ पूर्वी, मुजफ्फरपुर