Muzaffarpur News: दो घंटे की बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न,आवागमन में परेशानी
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को दो घंटे की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। आमगोला स्टेशन रोड जैसे कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। अस्पताल और स्टेडियम भी जलजमाव से प्रभावित रहे। कुछ घंटों बाद पानी तो निकल गया लेकिन कई इलाकों में जलभराव अभी भी बरकरार है जिससे शहरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: शुक्रवार को दोपहर में दो घंटे तक हुए बारिश के बाद शहर तैरने लगा। गली-मोहल्लों में भारी जलजमाव हो गया। निचले इलाके टापू बन गए। वार्ड 32, 33 एवं 34 में जलजमाव के कारण लोग घरों में कैद हो गए।
सदर अस्पताल परिसर में भी बारिश का पानी जमा हो गया। आमगोला, स्टेशन रोड, बनारस बैंक चौक, रामबाग रोड, पक्की सराय रोड, चक्कर रोड, धर्मशाला चौक के पास मोतीझील जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित हुआ। स्टेशन रोड में बारिश का पानी जमा होने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
वहीं सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा होने से मरीजों एवं चिकित्सकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के कारण सिकंदरपुर स्टेडियम में पानी जमा हो गया। इसके कारण वहां चल रहा खेलकूद प्रतियोगिता बाधित हुई।
धर्मशाला चौक के पास मोतीझील के कई दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। घंटा-दो घंटा बाद स्टेशन रोड एवं आम गोला रोड से बारिश का पानी निकल गया, लेकिन रामबाग रोड, पक्की सराय रोड में जमा पानी अब तक नहीं निकल पाया है।
मोतीझील में वर्षा के पानी मे मस्ती करते बच्चे। जागरण
वहीं शहर के सीमावर्ती इलाके, जीरो माइल चौक से अहियापुर चौक जर्जर सड़क पर जलजमाव होने से कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए। पहले ही जलजमाव से ग्रसित गोबरसही-डूमरी रोड तालाब में तब्दील हो गया।
बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम
मुजफ्फरपुर : बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा। नतीजा रहा कि स्टेशन रोड, मोतीझील, सदर अस्पताल, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल गोलंबर, आखाड़ाघाट रोड समेत अन्य जगहों पर आवाजाही करने वाले लोग एक-दो घंटे जाम में फंसे रहे।
मुख्य मार्ग से निकलने वाली गल्ली भी लोगों की भीड़भाड़ को लेकर जाम रही। नतीजतन वाहनों की लंबी कतार लगी रही। छोटे-छोट वाहन चालक पहले निकलने को लेकर जाम में फंसे रहे। बैरिया बस स्टैंड से लेकर बीबीगंज पुल तक जाम लगा रहा।
जबकि सदर अस्पताल मोड़ से लेकर स्टेशन तक और मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे तक जाम लगी रही। वहीं जीरोमाइल गोलंबर चौतरफा जाम के साथ ही साधुगाछी मोड़ से सिकंदरपुर सुधा डेयरी तक जाम लगी
रही। लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा थाना तक जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस जाम पर काबू पाने को लेकर मशक्त करती रही, हालांकि जाम से निकल पाना मुश्किल हो गया था। वहीं एसकेएमसीएच फ्लाइओवर के नीचे मोड़ पर बड़ा ट्रक और बस फंसे रहने के कारण दिनभर वाहन रेंगते रहे। एसकेएमसीएच के साथ शहर आवाजाही करने वाले लोगों को गली मोहल्ले होकर निकलना पड़ा। जाम के कारण स्कूल के बच्चे लेट से अपने घर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।