Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: एमआइटी के पूर्ववर्ती छात्रों की सलाह, उद्यमिता एक मानसिकता, इसे अपनाने की जरूरत

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:26 PM (IST)

    एमआईटी के पूर्व छात्र वीके सिंह ने कहा कि उद्यमिता एक मानसिकता है और बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों की कहानी बताई और सरकार की औद्योगिक नीति की सराहना की। वीके सिंह को एमआईटी डिस्टिंग्विश अवार्ड दिया गया और एमआईटी को सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशन बनाने की मांग की गयी।

    Hero Image
    एमआइटी में आयोजित कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि वीके सिंह को सम्मनित करते प्राचार्य डा.एमके झा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: एमआइटी के एलुमनी और पूर्व आइएएस वीके सिंह ने कहा कि व्यक्ति हो या शहर या राज्य इसका विकास करने कोई दूसरा आगे नहीं आएगा। इसके लिए खुद से प्रयास करना होगा। उद्यमिता एक मानसिकता है, जिसे कोई भी सीख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा दौर में इंजीनियरों के लिए केवल सिविल सर्विसेज का ही विकल्प मौजूद नहीं है, बल्कि वे उद्यमिता से जुड़कर अपने इनोवेशन को जमीन पर उतार सकते हैं। वह सोमवार को कालेज के एवीएच हाल में आयोजित एक्सपर्ट टाक में बोल रहे थे। कहा कि मानव मस्तिष्क असीम क्षमताओं से भरा है केवल प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है।

    जब तक बिहार का विकास नहीं होगा तब तक देश का समग्र विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में अब तक स्थापित किए गए विभिन्न उद्योगों के पीछे की कहानी बताई। कहा कि बिहार सरकार की औद्योगिक नीति के कारण आज अधिक से अधिक निवेशक जिले में उद्योग लगाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने सरकार के साथ मिलकर बेला में प्लग एंड प्ले स्थापित किए जाने की कहानी छात्र-छात्राओं को सुनाई। कहा कि आज जिले में सात हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। अब कौशल, ज्ञान और बाज़ार को आपस में जोड़ने का समय है। वीके सिंह को एमआइटी डिस्टिंग्विश अवार्ड दिया गया।

    इससे पहले प्राचार्य डा. एमके झा ने स्वागत भाषण किया। कहा कि एमआइटी को सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्युशन बनाए जाने की मांग की। कहा कि यह भारत सरकार की ओर से वित्त संपोषित संस्था बने। संस्थान के विकास के लिए इंस्टीट्युट डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया गया है। डा. संजय कुमार ने स्टार्टअप की जानकारी दी।

    वहीं डा. आशीष श्रीवास्तव ने छात्रों की क्षमताओं की सराहना की। डा. वाई एन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर प्रो. आरपी गुप्ता, डा.रजनीश कुमार, टीपीओ इंचार्ज दीपक कुमार चौधरी, प्रो. आशीष कुमार, प्रो. चेतना सागर समेत अन्य उपस्थित हुए।