Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में दो टैंकर मिलावटी सरसों तेल बरामद, नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:42 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के बोचहां में मिलावटी तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। कंपनी की शिकायत पर हुई कार्रवाई में दो टैंकर नकली कच्चा तेल तीन हजार से अधिक टीन मिलावटी तेल और मशीनें बरामद हुईं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और मेसर्स शनि ट्रेडिंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बोचहां में नकली फैक्ट्री में बिक्री के लिए तैयार सरसों तेल के डिब्बे l (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बोचहां (मुजफ्फरपुर)। गरहां थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पटियासा में चल रही मिलावटी तेल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ शनिवार को कंपनी के अधिकारियों की ​शिकायत पर किया गया।

    कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट सह बोचहां सीओ विश्वजीत सिंह और गरहां थाने के पुलिस पदा​धि​कारियों की उपस्थिति में फैक्ट्री की तलाशी ली गई।

    तलाशी में नकली कच्चा तेल से भरे दो टैंकर, तीन हजार टीन से अधिक तैयार मिलावटी तेल, रैपर, सील करने वाली मशीन समेत अन्य सामान बरामद किए गए। इसके बाद सभी सामान को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में आईपी इन्वेस्टिगेशन कंपनी के अधिकारी काशीनाथ मुखर्जी ने गरहां थाने में मेसर्स शनि ट्रेडिंग के विरुद्ध कंपनी के साथ धोखाधड़ी और सरकार के राजस्व की क्षति के साथ आम लोगों के जानमाल को नुकसान की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

    उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आईपी इन्वेस्टिगेशन कंपनी में सुरक्षा और जांच अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी अडानी उलिमर लिमिटेड और मदर डेयरी कंपनी के कानूनी मामलों का ध्यान रखती है।

    उन्हें सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर जिले के गरहां थाना क्षेत्र के पटियासा में कंपनी के नाम पर नकली तेल का उत्पादन किया जा रहा है। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि शनि ट्रेडिंग कंपनी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत गरहां थाना में की।

    छापेमारी के दौरान दो टैंकर में मिलावटी नकली कच्चा सरसों तेल बरामद किया गया। फैक्ट्री के अंदर बिक्री के लिए तैयार कर भारी मात्रा में रखे गए मिलावटी सरसों तेल और रिफाइन को जब्त कर लिया गया।

    थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी। वहां से भारी मात्रा में मिलावटी सरसों तेल और रिफाइन बरामद किया गया है। सभी सामान जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

    फैक्ट्री मालिक के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों के आवेदन के आधार पर मेसर्स शनि ट्रेडिंग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।