Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में सैकड़ों वाहनों का इंश्योरेंस फेल, परिवहन विभाग करेगा जब्त

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:02 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में 230 वाहनों का इंश्योरेंस फेल होने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है और इंश्योरेंस कराने को कहा है अन्यथा गाड़ी जब्त की जाएगी। इंश्योरेंस वाहन मालिक की सुरक्षा के लिए जरूरी है। रजिस्ट्रेशन में ब्लर फोटो भेजने वाली एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    जिले के 230 वाहनों का इंश्योरेंस फेल, होंगे जब्त

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के 230 वाहन ऐसे हैं, जिनका इंश्योरेंस फेल है। इनके मालिकों ने पैसे के अभाव में या जानबूझ कर ऐसा किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव के आदेश पर ऐसे लोगों को पहले नोटिस भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद फोन कर भी इंश्योरेंस कराने को कहा जा रहा है। अब अगली कार्रवाई उनकी गाड़ी जब्ती की होगी। फेल इंश्योरेंस वाले वैसे सभी वाहनों की सूची जारी की गई है। सड़क पर देखते ही गाड़ी जब्त कर पुलिस को सौंपी जाएगी।

    परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि इंश्योरेंस से वाहन मालिक खुद सुरक्षित रहते हैं, इसलिए इंश्योरेंस जरूरी है। वैसे लोग अपने साथ अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

    वाहन रजिस्ट्रेशन में ब्लर फोटो भेजने वाली एजेंसियों पर होगी कार्रवाई:

    वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ एजेंसियां लापरवाही बरत रही हैं। करीब दो दर्जन से अधिक ऐसे रजिस्ट्रेशन के कागज हाजीपुर से आए हैं, जिनमें |नर के फोटो ही नहीं पता चल रहा। ब्लर फोटो से गाड़ी |नर की पहचान नहीं हो पा रही है। इसको लेकर डीटीओ ने हाजीपुर डीटीओ पत्र भेजने को कहा है।

    उनसे आग्रह किया है कि एक-दो गाड़ी |नर के फोटो में गलती हो सकती, लेकिन इतने सारे लोगों का ब्लर फोटो क्यों भेजा जा रहा। वैसी एजेंसियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कहा, इससे डीएम को भी अवगत कराया जाएगा।