Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में सैकड़ों वाहनों का इंश्योरेंस फेल, परिवहन विभाग करेगा जब्त
मुजफ्फरपुर जिले में 230 वाहनों का इंश्योरेंस फेल होने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है और इंश्योरेंस कराने को कहा है अन्यथा गाड़ी जब्त की जाएगी। इंश्योरेंस वाहन मालिक की सुरक्षा के लिए जरूरी है। रजिस्ट्रेशन में ब्लर फोटो भेजने वाली एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के 230 वाहन ऐसे हैं, जिनका इंश्योरेंस फेल है। इनके मालिकों ने पैसे के अभाव में या जानबूझ कर ऐसा किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव के आदेश पर ऐसे लोगों को पहले नोटिस भेजा गया।
इसके बाद फोन कर भी इंश्योरेंस कराने को कहा जा रहा है। अब अगली कार्रवाई उनकी गाड़ी जब्ती की होगी। फेल इंश्योरेंस वाले वैसे सभी वाहनों की सूची जारी की गई है। सड़क पर देखते ही गाड़ी जब्त कर पुलिस को सौंपी जाएगी।
परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि इंश्योरेंस से वाहन मालिक खुद सुरक्षित रहते हैं, इसलिए इंश्योरेंस जरूरी है। वैसे लोग अपने साथ अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
वाहन रजिस्ट्रेशन में ब्लर फोटो भेजने वाली एजेंसियों पर होगी कार्रवाई:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।