Muzaffarpur News: 40 बीएलओ पर कार्रवाई की तैयारी, औराई बीडीओ ने डीपीआरओ को भेजी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर के औराई में एसआईआर कार्यों में लापरवाही बरतने पर 40 बीएलओ पर कार्रवाई की तैयारी है। बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर निलंबन की अनुशंसा की है। कार्रवाई की जद में आंगनबाड़ी सेविकाएं और शिक्षक हैं जिन पर कर्तव्यहीनता का आरोप है। अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के कारण यह कार्रवाई की जा रही है क्योंकि बीएलओ फार्म अपलोड करने में विफल रहे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसआईआर कार्यों में लापरवाही बरतने पर औराई के 40 बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह औराई विस के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजते हुए निलंबित करते हुए चयनमुक्ति करने की अनुशंसा की है।
इसके लिए अपने स्तर से भी उन्हें डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा करने का अनुरोध किया गया है। कार्रवाई की जद में आने वाले बीएलओ में सर्वाधिक आंगनबाड़ी सेविका हैं। इनके अलावा प्रखंड शिक्षक, शिक्षक और पंचायत शिक्षक हैं।
बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उक्त सभी बीएलओ ने स्वेच्छारिता, कर्तव्यहीनता और लापरवाह कार्यशैली को दर्शाया है। यह वरीय अधिकारियों की आदेश की अवहेलना का भी मामला है, जबकि पूर्व में सभी को बार-बार विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को महत्व देते हुए गंभीरतापूर्वक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी किसी ने संज्ञान नहीं लिया।
बताया गया कि मतदाता सूची में शामिल निर्वाचकों के दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए डीएम के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में विशेष कैंप आयोजित की गई थी। सभी बीएलओ को भी समीक्षा बैठक में निर्देशित किया जाता रहा।
निर्धारित तिथि से पूर्व कम से कम 90 प्रतिशत फार्म अपलोड करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इसका कोई प्रभाव इन सभी पर नहीं पड़ा।
परिणाम स्वरूप 20 अगस्त तक इनमें से मात्र दो बीएलओ ऐसे थे, जिन्होंने 50 प्रतिशत फार्म अपलोड किया, जबकि अन्य बीएलओ तो 20-30 प्रतिशत ही फार्म अपलोड कर सके। इसे कार्यों के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।