Muzaffarpur News: रामपुर हरि में युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
Muzaffarpur News रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोईली लीची बगान में शुक्रवार की सुबह संजय सहनी (40) का शव पेड़ से लटका मिला। लोगों का मानना है कि कहीं और हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र कोईली लीची बगान में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटका एक शव मिला। जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों में हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की बात कही जा रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। मृत युवक की पहचान स्थानीय संजय सहनी (40) के रूप में हुई है।
छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पीड़ित स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। युवक के बहनोई राहुल ने बताया कि आरोपित मुर्गा फार्म पर बुलाया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की।
इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लीची बगान में हाथ-पैर बांधकर लटका दिया। रामपुर हरि थानाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।