Muzaffarpur News: कांटी में महिला की हत्या कर शव को जलाया, ससुर समेत अन्य पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News जिले के कांटी इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई। वह पानापुर ओपी के डुमरिया गांव की रहने वाली थी। इस मामले में ससुर समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि ससुराल के लोगों ने उसे पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया था। इसकी वजह से वह अलग रहती थी।

जागरण संवाददता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : पैतृक संपत्ति से बेदखल करने को लेकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका कांटी नगर परिषद् के वार्ड छह स्थित एक किराए के मकान में रहती थी। इस हत्या की घटना को अंजाम देने में महिला के ससुराल वालों को ही आरोपित बनाया गया है। फिलहाल, महिला के ससुराल के लोग फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मृतका पानापुर ओपी के डुमरिया गांव निवासी राजीव कुमार राय की पत्नी बिंजु देवी (35 वर्ष) बताई जा रही है।
मृतिका के बेटे ने कहा- मम्मी के साथ की थी मारपीट
मृतका के भाई पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के गरहां पानापुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उनके बहनोई ने बिंजु की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। जब वह गांव पहुंचे तो उनके भांजे प्रियांशु राज उतरी पहने हुए था। पूछने पर बताया कि रविवार शाम दादा, तीनों चाचा और चाची कांटी वाले डेरा आए थे और उन सब ने मिलकर मम्मी के साथ मारपीट की। प्रियांशु के अनुसार, आरोपितों ने बाद में बाथरूम के पाइप से साड़ी बांधकर बिंजु की हत्या कर दी। राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह सभी आरोपित बोलेरो में शव को लादकर गांव ले गए और आनन-फानन में उसका दाह संस्कार करवा दिया।
मृतका के ससुराल वालों को बनाया आरोपित
राकेश कुमार ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में मृतका के ससुर अरुण राय, चाचा मंटू कुमार, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, सास सुमित्रा देवी, देवरानी काजल देवी और मकान मालिक संतोष गिरि को हत्या का आरोपित बनाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस की मौजूदगी में मकान का ताला खोला गया और एफएसएल की टीम ने बारीकी से जांच की।
डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की। उन्होंने मृतका के पुत्र प्रियांशु राज से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हत्या पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के विवाद से जुड़ा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।