Muzaffarpur News: कांटी से पूजा कर लौट रही महिला की पटियासा में पिकअप की ठोकर से मौत
गरहां ओपी इलाके के पटियासा एनएच-57 पर हुई घटना। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। इसको लेकर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। मृत महिला की पहचान ...और पढ़ें

जागरण संवाददता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: गरहां ओपी इलाके के पटियासा एनएच-57 पर पिकअप की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। इसको लेकर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार मृत महिला की पहचान बोचहां थाना के बलिया इंद्रजीत के गनौर राम की पत्नी शैल देवी देवी (55) के रूप में हुई है। उनका बेटा राजेश राम ने बताया कि मां कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी।
इसी दौरान पटियासा में पिकअप के चालक ने उनकी मां को ठोकर मार दिया। इसमें वह घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए महिला को एसकेएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
एसकेएमसीएच ओपीध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। स्वजन का फर्दब्यान दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।