Muzaffarpur News: चांदनी चौक ओवरब्रिज पर चलती पिकअप वैन में लगी आग, हाईवे पर आवागमन बाधित
Muzaffarpur News चांदनी चौक ओवरब्रिज पर एक चलती पिकअप वैन में आग लग गई। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि इस घटना के बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ी रोक दी। इसकी वजह से हाईवे कुछ देर के लिए जाम हो गया। बाद में पुलिस ने सबकुछ सामान्य कराया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: शहर के चांदनी चौक ओवरब्रिज पर चलती पिकअप वैन में आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया।
यह सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। उसके प्रयास से आवागमन की परेशानी का दूर किया गया है। हादसे में गनीमत रही कि चालक रोहित कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पिअप बेला से बेतिया की ओर जा रही थी। वाहन पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था। जैसे ही पिकअप संजय सिनेमा पुल के पास पहुंची, अचानक उससे धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं। चालक ने स्थिति को भांपते ही तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी।
इसके बाद आग ने पूरी पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धू कर जलने लगा। आग लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अहियापुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के संगमघाट एनएच-57 पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने वाहनों के तेज गति से परिचालन का विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इस बीच लोगों में अफरातफरी मच गई। इससे एनएच-57 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। हादसे के बाद लंबी कतार वाहनों की लग गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। इसके बाद हाइवे पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।
पुलिस के अनुसार मृतक बोचहां के भूताने गांव का उमेश ठाकुर था। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से आ रहे वाहन चालक ने बाइक सवार को ठोकर मारी।
घटना में बाइक सवार कुछ दूर उछलते हुए सड़क पर गिरा और दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी गई है।
उनके आने के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। मृतक के परिवार के लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।