Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बेरोजगारों को रोजगार देगा रेलवे, जंक्शन की बाउंड्रीवॉल तोड़कर लगेंगे 80 स्टॉल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे 80 स्टॉल बनाएगा। इसके लिए ई-टेंडर जल्द निकाला जाएगा। रेलवे बाउंड्रीवॉल तोड़कर जीआरपी थाना के पास स्टॉल आवंटित करेगा। इससे रेलवे को आय होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही स्टेशन गेट के जाम से मुक्ति मिलेगी। यह कदम मुजफ्फरपुर जंक्शन को यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    बेरोजगारों को रोजगार देगा रेलवे, जंक्शन की बाउंड्रीवॉल तोड़कर लगेंगे 80 स्टॉल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 80 स्टॉल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही ई-टेंडर का निकाला जाएगा। रेलवे की ओर से पहले बाउंड्रीवॉल को तोड़ा जाएगा और गेट से अलग कर जीआरपी थाना के पास से लेकर सरकारी बस स्टैंड से पहले रेलवे अपनी जमीन पर छोटे-छोटे स्टॉल बनाकर आवंटित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पूर्व में ही इस स्कीम की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मुजफ्फरपुर गेट के पास अतिक्रमणकारियों से निपटने के उनको स्टॉल आवंटित कर समस्या को खत्म की जाएगी।

    अब सर्वे कराने के बाद 80 स्टॉल लगने की बात सामने आई है। इससे रेलवे को आय के साथ लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इससे रेलवे को लाखों रुपये से अधिक की वार्षिक आय होगी। वहीं, स्टेशन गेट के जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

    जंक्शन के नॉर्थ में लगेंगे स्टॉल:

    जंक्शन के उत्तरी तरफ बाउंड्रीवॉल एवं आसपास के क्षेत्रों में 80 वाणिज्यिक स्टॉल देने का फैसला लिया है। जंक्शन के उतर तरफ भी वाणिज्यिक स्टॉल देने की रणनीति तैयार की गई है। इससे वर्षों से बाउंड्रीवॉल की आड़ में फलफुल रहे अतिक्रमणकारियों से मुक्ति मिलने के साथ रोजगार मिलेंगे।

    गौरतलब है कि इसके पहले सोनपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में 25 जून को 532 वाणिज्यिक स्टालों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया है। इसमें करीब डेढ़ सौ स्टालों का निबंधन किया गया। धीरे-धीरे अन्य सभी स्टॉल का निबंधन कर दिया जाएगा।

    नगर निगम वसूल रहा टैक्स:

    मुजफ्फरपुर में अभी रेलवे की ओर से निबंधित नहीं होने के कारण नगर निगम के कर्मी आहिस्ते-आहिस्ते अतिक्रमकारियों से रेलवे के नाली पर भी टैक्स वसूल रहे हैं। इसके चलते मनमाने तरीके से ठेला, गुमटी वाले स्टेशन गेट को जाम कर रहे हैं।

    वहां अनावश्यक भीड़ लगने से हमेशा जाम की स्थिति पैदा होती है, लेकिन रेलवे उस चीज को खत्म कर देगी। अभी बाउंड्री के आगे छोटे-छोटे गुमटी वालों ने नाली का आड़ बनाकर रेलवे की जमीन पर दर्जनों दुकानें लगा दी है। इससे अतिक्रमणकारियों पर भी पूरी तरह रोक लग जाएगी।

    यात्रियों के लिए बेहतर होंगी सुविधाएं:

    स्टॉलों पर कई प्रकार की वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध होंगी, जैसे कि खाने-पीने की चीजें, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, और अन्य आवश्यक सामान। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

    यह कदम मुजफ्फरपुर जंक्शन को एक बेहतर यात्री-अनुकूल स्टेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर स्टेशन का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

    मुजफ्फरपुर जंक्शन के उत्तर तरफ के बाउंड्रीवॉल तोड़कर वाणिज्यिक स्टॉल देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए शीघ्र ई-टेंडर का आयोजन किया जाएगा। इससे बेरोजगारों को रोजगार के साथ रेलवे को भी आय होगी। - रौशन कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल, पूमरे