Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Police: मुजफ्फरपुर में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, 17 का वेतन बंद; इस वजह से लिया गया एक्शन

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:47 AM (IST)

    Bihar Police मुजफ्फरपुर में एसएसपी सुशील कुमार ने लापरवाही बरतने वाले 23 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जिनमें दारोगा भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 17 पुलिसकर्मियों के वेतन पर भी रोक लगाई गई है। यह कार्रवाई कार्य के प्रति लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के चलते की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कार्य के प्रति लापरवाही, वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना व मनमानेपन के आरोप में जिले के पुलिस पदाधिकारी समेत 23 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें दारोगा समेत छह वर्दीधारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 17 पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आदेश जारी किया है।

    निलंबित होने वाले में यातायात थाने के दारोगा नंद विंद शर्मा, अहियापुर थाने में तैनात दारोगा साेनू कुमार गुप्ता, काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात दारोगा दिग्विजय कुमार सिंह, काजीमोहम्मदपुर थाने के सिपाही विवेक कुमार, कटरा थाने के चौकीदार रौशन सदा और रामपुर हरि थाने के चौकीदार मुन्ना कुमार शामिल है।

    इन सभी पर आदेश का उल्लंघन, कार्य के प्रति लापरवाही एवं मनमानेपन का आरोप है। वहीं वेतन धारित होने वाले पुलिसकर्मियों में अहियापुर थाने के दारोगा क्रमश : धर्मेन्द्र निषाद, अमर राज, मिथुन कुमार, अनुराधा कुमारी, गुंजन कुमारी, दिलीप प्रसाद सिंह, सोनू गुप्ता, अब्दुल रिजवान शामिल है।

    इन सभी पर केसों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने का आरोप है। वहीं बोचहां थाने के दारोगा सरिता कुमारी, रामपुर हरि थाने के दारोगा सीमा यादव, मोतीपुर थाने के जमादार विजय गोस्वामी, मनियारी थाने के दारोगा असगर अली, अहियापुर थाने के सिपाही पीटीसी चंद्रदेव कुमार, पारू थाने के पीटीसी के अमित कुमार पासवान, मनियारी थाने के महिला सिपाही रविना कुमारी, पुलिस केंद्र के सिपाही मुरलीधर सिंह को अवकाश से पिछड़ने और एसडीपीओ नगर वन कार्यालय के सिपाही नीलम कुमारी को कार्य के प्रति लापरवाही में वेतन पर रोक लगा दिया गया है।

    विदित हो कि थाने स्तर की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एसएसपी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी पुलिसकर्मी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे है।

    दारोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कवायद तेज

    बालू माफिया से साठगांठ में चार चौकीदार व काफी दिनों से फरार चल रहे जिले के दो दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कवायद तेज कर दी गई है। नोटिस देने व मोबाइल से संपर्क करने के बाद भी फरार नौ पुलिसकर्मी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे।

    पिछले दिनों एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से इन सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इन सभी पर विभागीय कार्यवाही कर बर्खास्तगी की कवायद चल रही है।

    कार्रवाई की जद में आने वाले में दारोगा संतोष कुमार, दारोगा जितेन्द्र कुमार, हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो शामिल है।

    वहीं पिछले महीने सरैया थाने के औचक निरीक्षण में भी कई पर कार्रवाई की गई थी। शराब व बालू माफिया से साठगांठ, बदमाशों के साथ मिलीभगत व आसूचना संकलन में विफलता पर सरैया थाने के चार चौकीदारों को निलंबित किया गया था। इन सभी को बर्खास्त करने की कवायद की जा रही है।

    कार्य के प्रति लापरवाही व आदेश के उल्लंघन में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं केसों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने व अन्य मामलों में 17 पुलिसकर्मियों के वेतन धारित किए गए है।-सुशील कुमार, एसएसपी