Bihar Pink Bus: पिंक बस में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट, BSRTC ने जारी किया आदेश
मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें उन्हें किराये पर 50% की छूट मिलेगी। मुजफ्फरपुर से विभिन्न स्थानों के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है जैसे पहसौल के लिए 54 रुपये। बसों में सुरक्षा के लिए जीपीएस पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं होंगी। यह सेवा जून के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। महिलाओं के लिए शुरू होने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के पिंक बस सेवा में किराये में छूट मिलेगी। इस बस से सफर करने वाली महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इसको लेकर निगम ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश मिलने के बाद मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने सभी रूटों के पिंक बस का किराया तय कर दिया है।
मुजफ्फरपुर से पहसौल का किराया 54 रुपये तय किया गया है। मुजफ्फरपुर से केशरिया का किराया 45 रुपये, मुजफ्फरपुर से पिपराही का किराया 45 रुपये एवं मुजफ्फरपुर से चकिया का किराया 36 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही निगम उन स्टॉपेज का भी किराया तय किया जा रहा है जहां पिंक बसों का ठहराव होगा।
बताया जाता है कि ऐसे स्टॉपेज का किराया प्रति किमी के अनुसार तय होगा। इधर निगम ने इन पिंक बसों के परमिट के लिए आवेदन कर दिया है। संभावना जताई जा रही है की जून के प्रथम सप्ताह में पिंक बस सेवा की शुरुआत हो जाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि पिंक बस सेवा महिलाओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि जिले को फिलहाल चार पिंक बस का परिचालन होगा। उन्होंने कहा कि पिंक बस में जीपीएस टैकिंग पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, फस्ट एड बाक्स एवं मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
पिंक बस का किराया
- मुजफ्फरपुर से पहसौल का किराया - 54 रुपये
- मुजफ्फरपुर से केशरिया का किराया - 45 रुपये
- मुजफ्फरपुर से पिपराही का किराया - 45 रुपये
- मुजफ्फरपुर से चकिया का किराया - 36 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।