Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar PACS News: बिहार के इस जिले में 12 पैक्सों का वजूद हो जाएगा समाप्त, सर्वे के बाद उठाया कदम

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में सहकारिता विभाग के सर्वेक्षण के बाद 12 पैक्स का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है। 12 ग्राम पंचायतों को नगर पंचायतों में शामिल करने से सहकारी संरचना प्रभावित हुई है। अब जिले में पैक्स की संख्या घटकर 373 रह जाएगी। राज्य मुख्यालय को इसकी सूचना भेज दी गई है। नगर पंचायत स्तर पर नीति बनने पर फिर सर्वे होगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर जिले के 12 पैक्सों का वजूद हो जाएगा समाप्त, सर्वे के बाद उठाया कदम

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सहकारिता विभाग ने जिले के पैक्स का सर्वेक्षण कराया गया। इसके बाद अब 12 पैक्स का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यहां पैक्स के लिए पूर्व में हुए चुनाव के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने के साथ वजूद समाप्त होगा। वहां के अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,  जिले की 12 ग्राम पंचायतों को नवगठित नगर पंचायतों में शामिल कर दिया गया है, जिससे इन क्षेत्रों की सहकारी संरचना प्रभावित हुई है। शहरी क्षेत्र में विलय के बाद जिले में पैक्स की संख्या घटकर अब 373 रह जाएगी जो पहले 385 थी।

    जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय ने बताया जिले में यह बड़ा बदलाव है। इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को भी भेजी गई है, ताकि आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया और पैक्स पुनर्गठन समय रहते किया जा सके।

    आने वाले दिनों में अगर नगर पंचायत स्तर पर पैक्स संचालन की नीति बनेगी तो वहां पर फिर सर्वे कराया जाएगा। अभी वैसी कोई योजना नहीं है। विभाग का इस पर जो मार्गदर्शन होगा उसका पालन किया जाएगा।

    सात प्रखंडों के 12 पैक्स होंगे प्रभावित:

    जिले के सात प्रखंड के 12 पैक्स नए सर्वे से प्रभावित हो रहे हैं। इसमें मोतीपुर प्रखंड का बरियारपुर पश्चिमी व पूर्वी, कल्याणपुर हरौना, कुढ़नी का तुर्की, माधोपुर सुस्ता, कांटी का माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेबहां, सरैया का मनिकपुर, साहेबगंज का बैद्यनाथपुर, रामपुर असली, सकरा का फरीदपुर सकरा, मीनापुर का मनिकपुर व मीनापुर पैक्स शामिल है।