Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: पारू में आटो पलटा, वैशाली के चहुंमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे 11 श्रद्धालु घायल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    Muzaffarpur News पारू थाना क्षेत्र के जलील नगर गांव स्थित स्टेट हाईवे चेकपोस्ट के समीप हुआ हादसा। आटो पलटने से महिला समेत 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से तीन महिलाओं को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि चालक को नींद आ जाने की वजह से हादसा हुआ।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, पारू (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News : जिले के पारू थाना क्षेत्र के जलील नगर गांव स्थित स्टेट हाईवे चेकपोस्ट के समीप आटो पलट जाने से उसमें सवार महिला समेत 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के‌ लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां मरीजों की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के‌ लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि पारू थाने के कोइरिया खास गांव से महिला समेत 11 श्रद्धालु नारायणी गंडक नदी के रेवा घाट से जलबोझी कर वैशाली जिले के कामन छपरा गांव स्थित चहुंमुखी महादेव मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक कर एक आटो से गांव लौट रहे थे।

    इसी क्रम मे जलील नगर गांव स्थित पुलिस चेकपोस्ट के निकट पहुंचते ही आटो चालक को नींद आ गई। इससे आटो अनियंत्रित होकर दो बार पलटी मार दी। हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में जयनाथ दास की पत्नी प्रमिला देवी, चंदेश्वर सहनी की पत्नी मीना देवी, विपिन सहनी की पत्नी सरस्वती देवी, देवनाथ दास की पत्नी जानकी देवी, अखिलेश सहनी की पत्नी बच्ची देवी, प्रमोद दास की पुत्री चांदनी कुमारी, संजय सहनी की पत्नी मानकी देवी समेत अन्य शामिल है।