Muzaffarpur Municipal Corporation: चौहद्दी को लेकर आशंका दूर करने बैठे अधिकारी, दो दिनों में विभाग को वापस होगी फाइल
नगर विकास विभाग ने दूसरी बार लौटा दी थी निगम क्षेत्र के विस्तारीकरण की फाइल चौहद्दी में अंतर को बताया था कारण। विभाग ने 28 दिसंबर 2021 एवं 05 जनवरी 2022 को अलग-अलग प्रारंभिक नोटिफिकेशन कर शहर विस्तारीकरण का निर्णय लिया था।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। शहर के विस्तारीकरण के प्रस्ताव में चौहद्दी में अंतर को लेकर नगर विकास विभाग की ओर से जताई गई आशंका को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। एक बार फिर प्रस्ताव के सभी ङ्क्षबदुओं पर चर्चा की गई। विभाग द्वारा उठाए गए सवालों पर विमर्श किया गया। बैठक के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि एक या दो दिन में फाइनल नोटिफिकेशन के लिए विभाग को फाइल फेज दी जाएगी। बताते चलें कि चौहद्दी में अंतर के कारण विभाग ने दूसरी बार विस्तारीकरण की फाइल को लौटा दी थी। चौहद्दी में अंतर होने के कारण विभाग फाइनल नोटिफिकेशन कर परिसीमन का फैसला नहीं कर पा रहा था।
विभाग ने 28 दिसंबर 2021 एवं 05 जनवरी 2022 को अलग-अलग प्रारंभिक नोटिफिकेशन कर शहर विस्तारीकरण का निर्णय लिया था। इसके बाद लोगों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। इस बीच 23 आपत्तियां आई, जिसकी सुनवाई करते हुए एडीएम की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जिलाधिकारी को अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें नए नगर निगम क्षेत्र के चौहद्दी के साथ सीमांकन किया गया था, लेकिन चौहद्दी में विभागीय स्तर पर कुछ कंफ्यूजन है। इस कारण विभाग ने तत्काल फाइल को वापस करते हुए जिला प्रशासन से 28 दिसंबर व पांच जनवरी को जो प्रारंभिक नोटिफिकेशन हुआ था, उसे एक साथ करते हुए स्पष्ट चौहद्दी के साथ सीमांकन करते हुए प्रतिवेदन देने को कहा था, जिसमें गांव, मौजा से लेकर थाना नंबर तक स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए यह कहा गया था।
प्रारंभिक नोटिफिकेशन में शामिल मौजा व गांव के अलावा अगर कोई नए गांव व मौजा को शामिल किया गया है, उसका भी प्रतिवेदन में जिक्र करने को कहा गया था। इसके बाद एडीएम की अध्यक्षता में गठित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इसमें सुधार करते हुए फिर से स्पष्ट प्रतिवेदन विभाग को भेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी विभाग की आशंका दूर नहीं हो पाई है। इसलिए विभाग ने एकबार फिर इस फाइल को लौटा दिया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि स्थिति को पूरी तरह से स्पष्ट करते हुए शीघ्र फाइल विभाग को भेज दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।