मुहर्रम को लेकर मुजफ्फरपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, भारी पुलिस बल तैनात
मुजफ्फरपुर में मुहर्रम के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीएम और एसएसपी ने 250 मजिस्ट्रेट और 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। अधिकारियों को सतर्क रहने छोटी सूचनाओं पर ध्यान देने और अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम सक्रिय है सीसीटीवी से निगरानी हो रही है और रूट मार्च निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुहर्रम को लेकर शहर से लेकर गांव तक विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके तहत करीब 250 दंडाधिकारी व 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
सभी को अलर्ट रहने व कार्यस्थल पर विधि-व्यवस्था के लिए काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें छोटी-छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेने व अपने स्तर से उसका सत्यापन करने के साथ ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है। ये सभी पदाधिकारी सात जुलाई की रात 10 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। अपने क्षेत्र में सबकुछ सामान्य होने पर ही वे कार्यस्थल छोड़ेंगे। उन्हें कुशलक्षेम रिपोर्ट देनी होगी।
जुलूस पर नजर रखने व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इसकी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी इसी सेंटर से निगरानी होगी। इसके अलावा शहर में 13 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सिविल सर्जन को अलर्ट कर सभी अस्पतालों में एंबुलेंस के साथ पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, स्टाफ व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अग्निशमन पदाधिकारी को वाहन तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता संजीव कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार सिंह प्रभाकर को विधि-व्यवस्था का वरीय प्रभारी नामित किया गया है।
क्षेत्र में घूम-घूम कर रखेंगे नजर : सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया है, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
चौकीदारों के माध्यम से भी सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। जुलूस निर्धारित रूट से ही दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों के साथ निकाला जाएगा। इस दौरान म्यूजिक सिस्टम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
- मेहंदी हसन चौक के पास किला मैदान
- बड़ी कर्बला मस्जिद, कर्बला चौक
- कमरा मोहल्ला स्थित कर्बला मैदान
- सरैयागंज टावर
- पक्की सराय चौक
- हाथी चौक
- माड़ीपुर चौक
- संजय सिनेमा रोड पोखर स्थित मंदिर के पास
- ब्रह्मपुरा थाना चौराहा के पास
- कलमबाग चौक
- अघोरिया बाजार चौक
- मिठनपुरा चौक
- रामदयालु चौक, आरडीएस कॉलेज के पास
शहर से गांव तक रूट मार्च
मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर से गांव तक रूट मार्च निकाला गया। इसमें सिटी एसपी, एसडीपीओ और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। बाइक से गली-मोहल्लों से रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान चौक-चौराहों पर जुटी भीड़ को चेतावनी देकर हटाया गया।
शहरी क्षेत्र में माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा, कर्बला रोड, पक्की सराय, सादपुरा, कच्ची पक्की, भगवानपुर, सरैयागंज टावर समेत सभी इलाकों में रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील भी की गई। चौक-चौराहों पर भीड़ नहीं जुटाने की चेतावनी दी गई।
मुहर्रम को लेकर हर स्तर पर निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सर्विलांस सेल की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती कर उन्हें अलर्ट रहने और सभी पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है। मिठनपुरा इलाके में ट्रिपल लोडिंग और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।