Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: दो दिन तक बंद रहेगा लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव मार्ग, करें इस रास्ते का उपयोग

    Updated: Thu, 01 May 2025 08:41 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव मोड़ तक सड़क निर्माण के कारण 30 अप्रैल से 2 मई तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकार ने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है जिससे जूरन छपरा मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ सकता है। एजेंसी को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    सड़क निर्माण की वजह से लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव रोड दो दिन तक रहेगी बंद (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी के एमआइटी स्पाइनल रोड परियोजना के तहत लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव रोड से वाहनों का परिचालन 30 अप्रैल से दो मई की रात्रि तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश

    इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकार ने कार्य कर रही एजेंसी के अनुरोध पर आदेश जारी किया है। इस दौरान इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। एक और 2 मई को इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान उन्हें वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

    वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

    वाहन चालक इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में लक्ष्मी चौक- ब्रह्मपुरा- जूरन छपरा मार्ग का प्रयोग कर सकते है। नगर आयुक्त ने कार्य कर रही एजेंसी को तय समय में काम को पूरा करने का निर्देश दिया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

    जूरन छपरा इलाके में लग सकता है जाम

    पहले से जाम की समस्या से जूझने वाले जूरन छपरा रोड पर मरीन ड्राइव के बंद होने से असर पड़ेगा। मरीन ड्राइव के चालू रहने से लक्ष्मी चौक से वाहन सीधे सिकंदरपुर और टावर की ओर चले जाते थे।

    अब बड़ी संख्या में वाहन जूरन छपरा की ओर से इन इलाकों में जाएंगे। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। निर्माण कार्य के कारण अखाड़ाघाट रोड में पहले से जाम की समस्या है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: एक्शन में DIG, मोतीपुर इंस्पेक्टर को किया निलंबित; अन्य को मिली चेतावनी

    PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना के सर्वे की तारीख 15 दिन और बढ़ी, जल्दी करें आवेदन