Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Railway Station की बदलेगी सूरत, जंक्शन को स्मार्ट लुक देने के लिए चल रही यह तैयारियां

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2019 08:18 AM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने पूमरे के पांच मंडलों में पांच जंक्शन को चयनित किया है जिसमें मुजफ्फरपुर जंक्शन भी है शामिल। रेल भूमि विकास प्राधिकरण को मिली जिम्मेदारी।

    Muzaffarpur Railway Station की बदलेगी सूरत, जंक्शन को स्मार्ट लुक देने के लिए चल रही यह तैयारियां

    मुजफ्फरपुर [पंकज कुमार]। सोनपुर मंडल ने जंक्शन को स्मार्ट लुक देने के लिए अपनी खाली पड़ी जमीनों पर कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाने की पहल शुरू कर दी है। इससे प्राप्त आय से जंक्शन का विकास व यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। जंक्शन को स्मार्ट लुक दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के अधीन काम करने वाले रेल भूमि विकास प्राधिकरण को इसका जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में पांच जंक्शन को चयनित किया है। इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर को भी शामिल किया गया है।

    खाली जमीन को हो रहा सर्वे 

    मंडल के अधिकारी ने रेलवे की खाली जमीनों का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। इसके तहत रेलवे के इंजीनियरिंग, कोचिंग डिपो, परिचालन, बिजली, दूर संचार, सिग्नल समेत अन्य विभागों से पूरा ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी विभागों ने अधिकारी जमीन को खोज कर उसकी नापी कराने में जुट गए हैं। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

    प्राप्त आय से होगा जंक्शन का विकास

    नई व्यवस्था के तहत जंक्शन से सटे रेलवे की जमीन (पम्पू पोखर) में कॉमर्शियल के रूप में मॉल व अन्य शॉपिंग शुरू कराई जाएगी। इससे रेल भूमि विकास प्राधिकरण जो आय प्राप्त करेगा उससे जंक्शन का विकास व यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जाएंगी। इस योजना के तहत रेलवे में वर्षो से खाली पड़ी जमीन में अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

    सूत्रों के अनुसार खाली पड़ी जमीन को रेलवे बचेगा नहीं। इसे एक निश्चित अवधि के लिए लीज पर देकर उसे विकसित कराएगा। प्रोजेक्ट रेलवे के मानकों के आधार पर ही तैयार होगा।

     इस बारे में इंजीनियरिंग विभाग के डीएन थ्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे की खाली जमीनों पर मॉडल होटल, खानपान, कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग व मॉल बनाने की योजना है। इसके तहत रेलवे की खाली जमीन का सर्वे कराया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner