समस्तीपुर मंडल में ट्रांसफर होंगे मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत कई स्टेशन, रेल कर्मचारियों को मिलेगा ऑप्शन
मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित कई स्टेशनों का नियंत्रण सोनपुर से समस्तीपुर रेल मंडल में स्थानांतरित होगा। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया। क्रू लॉबी और रनिंग स्टाफ सोनपुर के अधीन रहेंगे। कर्मचारियों को विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो सोनपुर में बने रह सकते हैं। विकल्प प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी होगी और नई वरिष्ठता सूची 15 नवंबर तक प्रकाशित की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित अन्य कई स्टेशनों का हस्तांतरण सोनपुर से समस्तीपुर रेल मंडल में हो जाएगा। इसकी तैयारी काफी जोरशोर से चल रही है। रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड से आदेश मिलने पर गजट में भी एक सितंबर को हस्तांतरण के लिए निकाल दिया गया।
उसके बाद पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक से अनुमोदन लेने के बाद उपमुख्य कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने आदेश हस्तांतरण का आदेश जारी किया है। उनके आदेश में कहा गया है कि क्रू लॉबी यात्री ट्रेनों के परिचालन करने वाले चालक, उपचालक, लोको पायलट अभी सोनपुर के ही अधीन रहेगा।
प्रशासनिक स्थानांतरण (आवक/बाहर) नहीं किया जाएगा। 31 अगस्त तक स्थानांतरित किए जा रहे अनुभाग से किसी भी पद का स्थानांतरण (अंदर/बाहर) नहीं किया जाएगा। सभी पद (रनिंग पोस्ट को छोड़कर) समस्तीपुर डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण में हो जाएंगे और समस्तीपुर डिवीजन के बीओएस में विभिन्न श्रेणियों की कैडर संख्या बढ़ाई जा सकती है।
पत्र में लिखा है कि संपूर्ण रनिंग स्टाफ सोनपुर डिवीजन में ही रहेंगे। उनकी तैनाती दोनों डिवीजनों के वरिष्ठ डीओएम, वरिष्ठ डीईई/ओपी और वरिष्ठ डीपीओ के परामर्श के बाद एक ही संयुक्त रिपोर्ट पर की जाएगी।
रेल कर्मियों के पास विकल्प का प्रावधान
कर्मचारियों के पास विकल्प का भी प्रावधान दिया गया है। जो भी रेल कर्मी सोनपुर में बने रहना चाहते हैं और समस्तीपुर डिवीजन में नहीं जाना चाहते। यदि वे विकल्प देते हैं तो उनका ग्रहणाधिकार सोनपुर डिवीजन में बना रहेगा। समस्तीपुर द्वारा रिलीवर के प्रावधान और सोनपुर डिवीजन में रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार उनकी पोस्टिंग की जाएगी।
विकल्प से संबंधित प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी हो जानी है। यह प्रक्रिया सीनियर डीपीओ/एसईई द्वारा की जाएगी। समस्तीपुर डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण में रखे गए कर्मचारियों की वरिष्ठता प्रशासनिक आधार पर तय की जाएगी। एक सितंबर तक उस ग्रेड में सेवा की गैर-आकस्मिक अवधि के आधार पर प्रत्येक ग्रेड में निर्धारित की जाएगी।
नई वरिष्ठता 15 नवंबर तक प्रकाशित की जाएगी। सीनियर डीपीओ/समस्तीपुर और सीनियर डीपीओ/सोनपुर संयुक्त कार्यभार ग्रहण कराना होगा। जेडआरटीआइ मुख्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगा और अवसंरचना का रखरखाव समस्तीपुर प्रभाग द्वारा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।